इस फुटवियर कंपनी के शेयरों ने 10 साल में लगाई 6,572% रिटर्न की छलांग

अगर किसी ने अप्रैल 2011 में रिलैक्सो में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका ये निवेश अब बढ़कर 66.71 लाख रुपये पर पहुंच गया होगा.

wealth creator, relaxo footwears, returns, investors, stock markets, BSE, NSE

Pixabay

Pixabay

कस्टमर्स को चलने-फिरने में सहूलियत के लिए फुटवियर बनाने वाली इस कंपनी ने दलाल स्ट्रीट पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रिलैक्सो फुटवियर्स ने पिछले 10 वर्षों में निवेशकों को 6,572 फीसदी रिटर्न दिया है. इस मिड-कैप फर्म का शेयर भाव 18 अप्रैल 2011 को 13.64 रुपये था जो कि 16 अप्रैल 2021 को उछलकर 893.50 रुपये पर पहुंच गया है. इस तरह से देखें तो अगर किसी ने अप्रैल 2011 में रिलैक्सो में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका ये निवेश अब बढ़कर 66.71 लाख रुपये पर पहुंच गया होगा.

रिलैक्सो के शेयरों में आई ये जबरदस्त तेजी कंपनी के लगातार अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को मजबूत करने की कोशिशों के चलते आई है. इसी वजह से कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले मजबूत पोजिशन में है. इसके अलावा, कंपनी पूरे देश में पहुंच रही है और इसके पास मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन चैनल है. रिलैक्सो प्रीमियम प्रोडक्ट्स में भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
इन कोशिशों के चलते कंपनी की नेट सेल्स मार्च 2011 में 691 करोड़ रुपये से 14.88 फीसदी की CAGR (कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़कर मार्च 2020 में 2,410 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 26.75 फीसदी की तेज सीएजीआर से बढ़कर 27 करोड़ रुपये से अब 226 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्जिन भी मार्च 2011 के 3.87 फीसदी से बढ़कर मार्च 2020 में 9.4 फीसदी पर पहुंच गया है.
वित्तीय परफॉर्मेंस के अलावा कंपनी के रिलैक्सो, स्पार्क्स, फ्लाइट, स्कूलमेट और बहामास जैसे ब्रैंड्स हर घर में एक जाना-पहचाना नाम बन गए हैं. खासतौर पर छोटे शहरों में कंपनी की मजबूत उपस्थिति है.

एनालिस्ट्स लंबे वक्त में रिलैक्सो फुटवियर के भविष्य को लेकर काफी बुलिश हैं. आनंद राठी को इसमें 33 फीसदी तेजी की उम्मीद है और ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए 1,193 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. 9 अप्रैल को अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल, सीमित कर्ज से इसकी वित्तीय पोजिशन अच्छी है. 31 दिसंबर 2020 को कंपनी के पास कैश के तौर पर 49.5 करोड़ रुपये मौजूद थे.

ब्रोकरेज फर्म ने कहा है, “रिलैक्सो को इसके डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की मजबूत डिमांड से फायदा होगा. कंपनी को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के चलते संगठित इंडस्ट्री की ओर हो रहे शिफ्ट का भी फायदा होगा. इसके अलावा, कंपनी का कैश फ्लो बढ़िया है और इसके एबिट्डा मार्जिन लगातार अच्छे रहे हैं.”

(डिसक्लेमरः इस स्टोरी में की गई सिफारिश संबंधित रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म पर आधारित है. मनी9 और इसके मैनेजमेंट का इनकी निवेश सलाह को लेकर कोई उत्तरदायित्व नहीं है. निवेश से पहले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से राय-मशविरा करें.)

Published - April 19, 2021, 08:47 IST