खेती-बाड़ी से जुड़ी इस कंपनी में निवेशकों ने काटी रिटर्न की फसल

VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स (VSTT) के शेयरों ने सेंसेक्स के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछले साल मार्च से अब तक 230% यानी 3.30 गुना रिटर्न दिया है.

VST, VSTT, wealth creator, return, stock market, Agriculture, tractor

VST Tractors website, मार्च 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 63% बढ़कर 194.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है

VST Tractors website, मार्च 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 63% बढ़कर 194.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है

VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स (VSTT) ने 31 मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही में 12.93 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया है, जबकि इससे एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 3.38 करोड़ रुपये रहा था. इस जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखते हुए एनालिस्ट VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स (VSTT) पर अपने बुलिश रुख पर कायम बने हुए हैं.

मार्च 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 63 फीसदी बढ़कर 194.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखा जाए तो कंपनी की आमदनी और प्रॉफिट दोनों क्रमशः 4 फीसदी और 58 फीसदी गिरे हैं.

1 साल में 230% चढ़ा शेयर

कुल मिलाकर, VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स (VSTT) के शेयरों ने पिछले साल मार्च से ही बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी का शेयर 230 फीसदी यानी 3.30 गुना उछला है. पिछले साल अप्रैल में कंपनी का शेयर 612.92 रुपये पर चल रहा था जो कि उछलकर 2,022.80 रुपये पर चला गया है. दूसरी ओर, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इसी अवधि में 85 फीसदी चढ़ गया है.

टिलर सेगमेंट में 50% बाजार हिस्सेदारी

पावर टिलर सेगमेंट में VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स (VSTT) की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी के करीब है. कंपनी की मौजूदा कैपेसिटी 60,000 यूनिट्स सालाना है और वित्त वर्ष 2020-21 में इसका यूटिलाइजेशन 46% रहा है. पिछले साल जुलाई में सरकार ने चाइनीज टिलर्स के इंपोर्ट पर पाबंदियां लगा दी थीं. इनकी बाजार हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी थी.

एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 से 2022-23 के दौरान टिलर सेगमेंट में 10 फीसदी CAGR ग्रोथ मिलेगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा कैपिटल मार्केट्स ने कहा है, “पावर टिलर्स में कंपनी की मार्केट लीडरशिप, ट्रैक्टर्स में ग्रोथ पर फोकस और कर्ज न होने के चलते  VST टिलर्स मजबूत ग्रोथ की राह पर है.”

अन्य अपडेट

31 मार्च 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेशंस से कैश फ्लो 180 करोड़ रुपये रहा है जो कि इससे एक साल पहले 82.21 करोड़ रुपये था. कमोडिटी की कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स की कीमत में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी भी करनी पड़ी है.

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने पावर टिलर सेगमेंट में 155 डीलर और ट्रैक्टर सेगमेंट में 110 डीलर्स नए जोड़े हैं.

क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस?

ICICI सिक्योरिटी ने VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 2,475 रुपये का टारगेट रखा है. इसका मतलब है कि मौजूदा मार्केट प्राइस से इसमें 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ सकती है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, “टिलर सेगमेंट में मार्केट लीडरशिप को देखते हुए हम VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स (VSTT) को लेकर पॉजिटिव हैं. कैपिटल एफीशिएंट बिजनेस मॉडल, मजबूत कैश सरप्लस बैलेंस शीट से कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है.”

दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा कैपिटल मार्केट को VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स (VSTT) में हालिया तेजी के चलते इसमें आगे ज्यादा तेजी की गुंजाइश नहीं दिख रही है. इसने कंपनी के शेयर की रेटिंग बाय से घटाकर होल्ड कर दी है और इसके लिए 2,300 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

Published - June 24, 2021, 12:47 IST