IPO Allotment Status: पिछले हफ्ते चार आईपीओ में लोगों ने पैसा लगाया है. ये आईपीओ CarTrade Tech, Nuvoco Vistas, Aptus Value Housing Finance और Chemplast Sanmar कंपनियों के हैं. निवेशक अब बेसब्री से इन आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. निवेशक दो तरह से अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. पहला बीएसई की वेबसाइट से और दूसरा आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट से.
CarTrade और Nuvoco Vistas के शेयरों का अलॉटमेंट हो चुका है. Aptus Value के शेयरों का अलॉटमेंट 18 अगस्त को होने की उम्मीद है और शेयर 24 अगस्त को लिस्ट हो सकता है. वहीं, Chemplast Sanmar के शेयरों का अलॉटमेंट 18 अगस्त हो होने की उम्मीद है और शेयर 24 अगस्त को लिस्ट हो सकता है. आइए इन आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का प्रॉसेस जानते हैं.
बीएसई की वेबसाइट से इस तरह चेक करें स्टेटस
स्टेप 1. सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.
स्टेप 2. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application का एक पेज खुलेगा. इसपर इक्विटी का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
स्टेप 3. आप जिस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करना चाहते हैं, उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करें.
स्टेप 4. इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर डालें.
स्टेप 5. इसके नीचे आपको अपने PAN की डिटेल डालनी होगी.
स्टेप 6. इसके बाद आपको I am not a robot के बॉक्स पर क्लिक करके वेरिफाई करें. इसके बाद सर्च का बटन दबाएं और स्टेटस आपके सामने होगा.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट से इस तरह करें चेक
स्टेप 1. सबसे पहले आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं. जैसे CarTrade और Nuvoco Vistas के लिए https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html वेबसाइट पर व Chemplast Sanmar और Aptus Value के लिए https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद ड्रॉपबॉक्स में उस IPO का नाम सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
स्टेप 3. इसके नीचे आप इन तीनों में से कोई भी एक जानकारी देकर स्टेटस चेक कर सकते हैं- एप्लिकेशन नंबर, क्लाइंट आईडी, PAN
स्टेप 4. इसके बाद अपने एप्लिकेशन का टाइप सेलेक्ट करें. यानी ASBA या नॉन-ASBA में से चुनें.
स्टेप 5. आप जो मोड सेलेक्ट करेंगे उसके हिसाब से आपको उसके नीचे जानकारी देनी होगी.
स्टेप 6. इसके बाद आप कैप्चा भरें और सबमिट कर दें.
स्टेप 6. आपका अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।