सौर ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Waaree Energies अपना आईपीओ पेश करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के समक्ष DRHP दाखिल किया है. इस इश्यू में 1350 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें एक शेयर पर फेस वैल्यू 10 रुपए होगा तथा करीब 4,007,500 शेयर पेश किए जाएंगे. इन शेयरों में 1,315,000 शेयर Hitesh Chimanlal Doshi के और इतने-इतने शेयर Virenkumar Chimanlal Doshi & Mahavir Thermoequip Pvt Ltd के होंगे. 40,000 शेयर Samir Surendra Shah द्वारा और 22,500 शेयर Nilesh Gandhi द्वारा जारी किए जाएंगे.
इश्यू प्राप्त राशि का इस्तेमाल 2 गीगावाट (GW) क्षमता वाले सोलर प्लांट और 1 GW वाले सोलर PV प्लांट की स्थापना में किया जाएगा. ये दोनों परियोजनाएं गुजरात के चिखली में स्थापित की जाएंगी. साथ ही कुछ पैसे का इस्तेमाल कंपनी से संचालन में होगा.
Waaree Energies की कुल क्षमता अभी 2 गीगावाट (31 मार्च, 2021 तक) है. कंपनी के पास अभी फैक्टरियां हैं, जो कि सूरत थम्ब और नंदीग्राम में हैं. पीवी मॉड्यूल की बात की जाए तो कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी और तकनीक बहुत अच्छी है. इसके पास कुशल मानव संसाधन है. कंपनी अभी EPC सेवा, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, रूप टॉप सॉल्यूशन और सोलर वाटर पम्प जैसी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं. साथ ही यह देश के 350 और विदेश के 68 स्थानों में अपने सेवाएं देती है.
31 मार्च 2021 तक कंपनी की आमदनी करीब 1952 करोड़ रुपए थी, जो कि इसके एक साल पहले 1995 करोड़ रुप थी. जबकि मुनाफा करीब 48 करोड़ रुपए था. मौजूदा क्षमता विस्तार योजना इस वित्त वर्ष के खत्म होने तक पूरी होने की उम्मीद है. जबकि 4 गीगावाट की इकाई 2023 में पूरी हो सकती है.
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने पूरे भारत में अपने उत्पाद बेचे, साथ ही 19 देशों में निर्यात किया. जून 30 तक कंपनी के पास देश के 25 राज्यों में 388 फ्रेंचाइजी थे. इस इश्यू के लीड मैनेजर्स में Axis Capital Ltd, HSBC Securities and Capital Markets (India) Pvt Ltd, ICICI Securities Ltd and Intensive Fiscal Services Pvt Ltd शामिल हैं.