VST Tillers Tractors: वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स के शेयर ने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 2,899 रुपये को छू लिया है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में इस शेयर में 8.8% या 232.35 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. कंपनी द्वारा दक्षिणी अफ्रीका में ट्रैक्टर और पावर टिलर की वीएसटी रेंज लॉन्च किये जाने के बाद शेयर में यह उछाल देखने को मिली है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर दोपहर दो बजे 7.28 फीसदी या 192.50 रुपये की बढ़त के साथ 2835.15 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “साउथ अफ्रीका, नामीबिया, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, स्वाजीलैंड और जाम्बिया सहित दक्षिणी अफ्रीकी बाजारों में अपने ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर रीपर और डीजल इंजन के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कंपनी ने ईटीजी (एक्सपोर्ट ट्रेडिंग ग्रुप) के साथ एक समझौता किया है.
कंपनी ने कहा कि ईटीजीएल के पोर्टफोलियो में वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स के डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के पीछे का उद्देश्य उद्योग में अपनी पेशकश का विस्तार करना है. इस लॉन्च में दक्षिणी अफ्रीकी बाजार में वीएसटी के ट्रैक्टरों और पावर टिलर की पूरी श्रृंखला पेश की गई है.
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स के सीईओ Antony Cherukara ने कहा, “हम अपने उत्पादों को दक्षिणी अफ्रीका में लाने के लिए ETGL जैसे वितरण भागीदार के साथ जुड़कर खुश हैं. अफ्रीकी बाजार के बारे में उनकी विशेषज्ञता और ज्ञान महाद्वीप में हमारी विकास योजनाओं को और तेज करेगा.” मार्च 2022 तक 25 डीलरों तक पहुंचने के लक्ष्य के साथ दक्षिण अफ्रीकी डीलर नेटवर्क में देश भर में 15 डीलर शामिल हैं.
ईटीजीएल के सीईओ राजीव सक्सेना ने कहा, “इस लॉन्च की घोषणा करने और गुणवत्तापूर्ण कृषि समाधानों को आसानी व सुलभता के साथ उभरते और वाणिज्यिक दोनों किसानों के लिए उपलब्ध कराने को लेकर उत्साहित हैं.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।