Vijaya Diagnostic Centre IPO News: विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre) का IPO अगले हफ्ते आने वाला है. डायग्नॉस्टिक चेन चलाने वाली इस कंपनी की योजना IPO के जरिए 1,895.04 करोड़ रुपये जुटाने की है. यहां हम आपको विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre IPO) के IPO से जुड़ी पूरी डिटेल बताने जा रहे हैंः
ओपन एंड क्लोज डेट
विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर का IPO 1 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 सितंबर को बोली लगाने की आखिरी तारीख है. एंकर बुक एक दिन पहले 30 अगस्त को खुलेगी.
प्राइस बैंड
विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर के IPO का प्राइस बैंड 522-531 रुपये फिक्स किया गया है. इसके शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर होगी.
लॉट साइज
इन्वेस्टर्स कम से कम 28 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके बाद इतने ही शेयरों के गुणांक में और बोली लगाई जा सकती है. इस IPO में आपको प्राइस बैंड के ऊपरी हिस्से के हिसाब से कम से कम 14,868 रुपये लगाने होंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट यानी 364 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इस तरह से 1,93,284 शेयरों के लिए आप बोली लगा सकते हैं.
इश्यू साइज
1,895.04 करोड़ रुपये के विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre IPO) के IPO में 3.56 करोड़ शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. प्रमोटर डॉ. सुरेंद्रनाथ रेड्डी 50,98,296 शेयरों की बिक्री करेंगे. इन्वेस्टर काराकोरम 2,94,87,290 शेयर और इन्वेस्टर केदारा कैपिटल ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड 11,02,478 शेयरों की बिक्री करेंगे.
इश्यू का मकसद
चूंकि ये पूरी तरह से एक OFS है ऐसे में IPO से होने वाली कमाई कंपनी की बैलेंस शीट में आएगी.
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इसमें क्या है?
50% से ज्यादा हिस्सा क्वॉलिफाइड इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित नहीं है. 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बकाया 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए है.
कंपनी के बारे में
विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre IPO) दक्षिण भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली डायग्नॉस्टिक चेन्स में से एक है. कंपनी पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज में वन-स्टॉप सॉल्यूशन मुहैया कराती है. कंपनी करीब 740 रुटीन टेस्ट, 870 स्पेशलाइज्ड पैथोलॉजी टेस्ट, 220 बेसिक टेस्ट और 320 एडवांस्ड रेडियोलॉजी टेस्ट करती है.
इसका 80 डायग्नॉस्टिक सेंटर्स का नेटवर्क है. साथ ही इसकी 11 रेफरेंस लैब्स भी हैं. कंपनी का नेटवर्क तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, एनसीआर और कोलकाता में है.
31 मार्च 2021 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का कुल रेवेन्यू 388.59 करोड़ रुपये रहा है जो कि इससे एक साल पहले 302.94 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का प्रॉफिट 84.91 करोड़ रुपये रहा है.
IPO के बुक रनिंग मैनेजर और रजिस्ट्रार
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, ICICI सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी हैं. इस इश्यू का रजिस्ट्रार केफिनटेक है.
इश्यू टाइमलाइन
विजय डायग्नॉस्टिक सेंटर के IPO (Vijaya Diagnostic Centre IPO) में शेयरों का अलॉटमेंट 8 सितंबर को हो सकता है. रिफंड की प्रक्रिया 9 सितंबर को शुरू हो जाएगी. डिपॉजिटरी अकाउंट्स में शेयर 13 सितंबर को क्रेडिट हो सकते हैं.
इसके बाद 14 सितंबर को विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre IPO) के शेयर बाजार पर लिस्ट हो सकते हैं.