जैसा कि भारत में अगले महीने से फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है, साथ ही स्टॉक (stocks) ब्रोकर धीरे-धीरे अनलॉक और वैक्सीनेशन की गति में वृद्धि के साथ इकनोमिक रिकवरी के बढ़ते संकेतों को देखते हैं और निवेशकों को कंस्यूमर गुड्स और ट्रेवल सेक्टर से जुड़े स्टॉक (stocks) खरीदने की सलाह देते है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक एफएमसीजी, ऑटो और ट्रेवल सहित ऐसे कई सेक्टर हैं, जिनमें इस फेस्टिवल सीजन में तेज़ी देखने को मिल सकती है. क्योंकि देश में इस समय व्यावसायिक गतिविधि बढ़ जाती है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इन 6 शेयरों में निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह दी है.
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी में एक्सिस सिक्योरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सुपीरियर अगिलिटी और निंबलेनेस्स के बावजूद यह उभरते हुए विकास के रुझान को भुनाने और अपने साथ की कंपनियों से बहुत आगे है. मैनेजमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2021 से 2030 तक दोहरे अंकों में EPS (एअर्निंग्स पर शेयर) की ग्रोथ के साथ, EBITDA (एअर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टिजेशन) मार्जिन में सुधार हासिल करने का लक्ष्य रखा है. एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक कम हुए कोरोना केस, वेक्सीनेशन की स्पीड में वृद्धि और डिजिट ट्रांसक्शन के बढ़ने से कंपनी को इस सीजन अच्छा लाभ मिलेगा. इसीलिए हमारा लक्ष्य हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (HUL) में 3100 रुपये का है.
एक्सिस सिक्योरिटीज की राय है कि हीरो मोटोकॉर्प अपने प्रोडक्शन के प्रीमियमकरण, एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक मजबूत पैर जमाने और स्कूटर सेगमेंट में बढ़िया ग्रोथ से टू व्हीलर इंडस्ट्री में अपना दबदबा जारी रखेगा. एथर एनर्जी, हार्ले डेविडसन और गोगोरो के साथ हुई इसकी साझेदारी नई तकनीक से प्रीमियम सेगमेंट बाइकों में अपनी प्रजेंस बढ़ाने में मदद करेगी. कोरोना के बाद इकॉनमी की रिकवरी के चलते आने वाला साल कंपनी के लिए अच्छा रहने वाला है. इस स्टॉक पर हम 3400 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेशकों को खरीदारी की सलाह देते हैं, क्योंकि इस स्टॉक के फाइनेंशियल ईयर 2024 में 16x के ईपीएस पर होने की सम्भावना है.
एसबीआई कार्ड्स ने स्पेंड और ग्राहक सोर्सिंग के मामले में अपनी खोई हुई गति को फिर से हासिल कर लिया है. एसेट क्वालिटी पर सकारात्मक रुझान और रिस्ट्रक्चरिंग 2.0 की काफी कम मात्रा राहत प्रदान करती है. एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि एसबीआई कार्ड्स के लॉन्ग टर्म में अच्छा करने की उम्मीद है. इसीलिए इस स्टॉक पर हम निवेशकों को 1,210 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदारी की सलाह देते हैं. साथ ही स्टॉक के फाइनेंशियल ईयर 2024 में 44x के ईपीएस पर होने की सम्भावना है.
फुटवियर प्रोडशन के एक मजबूत पोर्टफोलियो और डिस्ट्रीब्यूशन में विस्तार के कारण (विशेषकर दक्षिणी बाजारों में), रिलैक्सो के फाइनेंशियल ईयर 2021 से 2024 के दौरान रेवेन्यू और एअर्निंग्स सीएजीआर (कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) क्रमशः 19% और 22% प्राप्त करने के लिए तैयार है. इसके अलावा, मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो, हेअल्थी एसेट में बदलाव (3x), EBITDA में निरंतर सुधार (एअर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टिजेशन ) मार्जिन और एफ्फिसिएंट वर्किंग कैपिटल के कारण लंबी अवधि के दृष्टिकोण से कंपनी में ग्रोथ को लेकर हमारा व्यू सकारात्मक हैं. साथ ही एअर्निंग्स विजिबिलिटी और बैलेंस शीट के मजबूत होने से वलुएशन्स प्रीमियम पर बनी रहेगी इसीलिए हम निवेशकों को 1,290 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह देते हैं.
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने फैशन सेगमेंट में विभिन्न श्रेणियों के लिए हाई ग्रोथ पोटेंशियल के साथ एक मजबूत ब्रांड बनाया है. ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि लाइफस्टाइल ब्रांड (लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, पीटर इंग्लैंड और एलन सॉली) मध्य-प्रीमियम और प्रीमियम स्पेस में पुरुषों के फॉर्मल और कासुअल वियर में नेतृत्व करेंगे और मध्यम अवधि में अच्छा रिटर्न देंगे. वर्षों के निवेश और बिज़नेस रिस्ट्रक्चरिंग के बाद पैंटालून मूल्य श्रेणी के परिधान बाजार में भी अच्छी तरह से स्थापित है. इनरवियर और अन्य फैशन जिनमें leisure और एथनिक वियर शामिल हैं, कंपनी को इंक्रीमेंटल ग्रोथ के अवसर प्रदान करने में हेल्प करेंगे. जिससे स्टॉक के शार्ट टर्म में 250 रुपये तक जाने की उम्मीद है.
इस सेक्टर के लिए लॉन्ग टर्म व्यू आशाजनक लग रहा है, जैसे कि unorganized लेबल से ब्रांड के लिए कंस्यूमर प्रैफरेंसेज में बदलाव, बढ़ती अवकाश यात्रा, और साथ ही सफारी ब्रांड को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने से इस सेक्टर में अच्छी तेज़ी की सम्भावना है. ऐसे में एक्सिस सिक्योरिटीज निवेशकों को सफारी इंडस्ट्रीज में खरीदारी करने की सलाह देती है. साथ ही हमारा अनुमान है कि फाइनेंशियल ईयर 2024 तक कंपनी 45x पी / ई (प्राइस टू एअर्निंग ) पर ट्रेड करेगी. ऐसे में हम निवेशकों को 922 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी करने कि सलाह देते हैं.
(डिस्क्लेमर: इस कहानी में सिफारिशें संबंधित शोध और ब्रोकरेज फर्म द्वारा हैं. मनी 9 और उसके प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से परामर्श जरूर लें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।