Unlisted Shares: डिजिटल पैमेंट कंपनी Paytm की प्रतिस्पर्धी Mobikwik ने अनलिस्टेड मार्केट में एन्ट्री की है, यानि इस मार्केट में भी अब दोनों कंपनियों के शेयर उपलब्ध हो गए है. IPO के लिए भी दोनों कंपनियों ने कुछ हफ्ते पहले आवेदन जमा करवाए थे और दिवाली तक दोनों का लिस्टिंग होने की संभावना है. अनलिस्टेड मार्केट के डीलर्स के मुताबिक, Paytm के अनलिस्टेड शेयर की डिमांड बढी है और कुछ निवेशक तगड़ा मुनाफा करके शेयर बेच भी रहे हैं.
Mobikwik के शेयरों का क्या है भाव?
Mobikwik ने 13 जुलाई को 1,900 करोड़ रुपये के IPO के लिए और Paytm (पेरेंट कंपनी One 97 Communications) ने 16 जुलाई को 16,600 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI में पेपर्स जमा करवाए थे. अनलिस्टेड शेयर में काम करने वाली दिल्ली की मित्तल पोर्टफोलियो के डायरेक्टर मनीष मित्तल बताते हैं, “Mobikwik के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में आ चुके हैं, और उनका भाव 1,000 से 1,150 रुपये के करीब है.”
लॉक-इन से पहले निकालने की जल्दी
अनलिस्टेड मार्केट और ग्रे मार्केट में सक्रिय Unlistedarena.com के फाउंडर अभय दोशी बताते हैं, “IPO के लिए पेपर्स जमा करवाने के बाद अब Mobikwik भी अनलिस्टेड मार्केट में शामिल हुई है. Mobikwik के शेयर जिनके पास हैं वे शायद चाहते हैं कि IPO के बाद एक साल का लॉक-इन रखने से पहले इन्हें बेच दिया जाए, इसलिए वे अनलिस्टेड मार्केट में आए हैं.”
Paytm के शेयर भी बिक रहे ग्रे मार्केट में
Paytm के शेयर भी अब अनलिस्टेड मार्केट में आसानी से मिलने लगे हैं, जो कुछ हफ्ते पहले मिलना मुश्किल था, यानी जिनके पास Paytm के अनलिस्टेड शेयर हैं वो IPO से पहले उन्हें बेच कर प्रॉफिट बुक कर रहे हैं. अनलिस्टेड मार्केट के डीलर के मुताबिक, Paytm के शेयर 2,600 से 2,700 के भाव में बिक रहे हैं. मित्तल ने हाल ही में उनके क्लाइंट के लिए 2,700 के करीब Paytm के अनलिस्टेड शेयर में डील करवाई थी.
16,600 करोड़ का IPO
Paytm 16,600 करोड़ का IPO लाने वाली है. अनलिस्टेड मार्केट में Paytm का एक शेयर 2,600 रूपये के करीब ट्रेड हो रहा है, जिस हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 19 बिलियन डॉलर यानी, 1,45,425 करोड़ से ज्यादा होता है. मार्केट में चल रही अफवाह और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Paytm 25-30 बिलियन डॉलर का वैल्यूएशन पाने की उम्मीद लगाए बैठी है. अगर यह बात सच मान लें तो, IPO में एक शेयर की कीमत 3,200 से 3,900 रुपये की रेंज में आती है. इससे पता चलता है कि जिसके पास Paytm के अनलिस्टेड शेयर रहेंगे वह मालामाल हो जाएगा, लेकिन IPO के एक साल बाद ही आप अनलिस्टेड शेयर बेच सकते हैं.
मई से अब तक चार गुना मुनाफा
जबसे Paytm के IPO की बात चली है तब से अनलिस्टेड मार्केट में उसके शेयर काफी डिमांड में रहे हैं. मई में उसका एक शेयर 1,000 रुपये के अंदर मिलता था, यानी जिसने भी मई में यह शेयर खरीदा होगा उन्हें IPO में चार गुना रिटर्न कमाने को मौका मिलेगा.
Paytm ने जून महीने में उसके 10 शेयर को 1 शेयर में स्प्लिट किया था, जिसके कारण उसकी कुल पेड-अप शेयर कैपिटल बढ़ कर 60,69,30,140 हो गई थी. मार्केट में ऐसी भी बात चल रही है कि, कंपनी बोनस शेयर इश्यू कर सकती है, अगर ऐसा होगा तो IPO का प्राइस बैंड नीचे जा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।