यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया लि. (UBS Principal Capital Asia Ltd) ने शुक्रवार को एक्सिस बैंक (Axis Bank) के करीब 255 करोड़ रुपये के शेयरों की खुले बाजार सौदों के जरिए बिकवाली की है. बीएसई पर ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, 793.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 32.14 लाख शेयरों की बिकवाली हुई है. इस शेयर बिक्री का कुल मूल्य 254.9 करोड़ रुपये है.
एक अलग लेनेदेन में Societe Generale ने समान कीमत पर शेयरों की खरीद की है. बता दें कि यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया लि. इससे पहले भी एक्सिस बैंक के शेयरों की बिकवाली कर चुकी है.
हफ्ते के आखिरी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर एक्सिस बैंक का शेयर (Axis Bank Share Price) 1.74 फीसदी या 14.15 अंक की गिरावट के साथ 798.2 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एक्सिस बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.91 फीसदी या 15.50 रुपये की गिरावट के साथ 796.65 रुपये पर बंद हुआ.
एक्सिस बैंक का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 820.50 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 400 रुपये है. बैंक का कुल बाजार पूंजीकरण (m-cap) 2,44,752.02 करोड़ रुपये है.
Published - September 25, 2021, 01:13 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।