Trading ideas:मिश्रित एशियाई संकेतों के बीच अगस्त महीने में एफएंडओ समाप्ति के दिन बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में गुरुवार को सपाट शुरुआत देखी जा सकती है. इसके अलावा, बाजारों में अस्थिरता बढ़ सकती है. कुछ सतर्कता बरती जाएगी, क्योंकि भारत ने पिछले 24 घंटों में 46,307 नए कोविड -19 मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की, जिनमें से 31,000 से ज्यादा केरल के थे. इसी के साथ देश में 608 लोगों की जान भी गई है. जिसके बाद अब मरने वालों की संख्या 436396 तक पहुंच गई है. भारत में अब तक कुल 32,557,677 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.
इधर अमेरिकी बाजार बुधवार को उच्च स्तर पर समाप्त हुआ था और उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व जल्द ही अपने बांड-खरीद कार्यक्रम को कम करना शुरू नहीं कर सकता है. दक्षिण कोरिया महामारी के दौर में ब्याज दरें बढ़ाने वाला पहला देश बनने के बाद गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
नेशनल एल्यूमिनियम खरीदें, स्टॉप लॉस 78.60 रुपये, टारगेट प्राइस 87 रुपये ट्रेंट खरीदें, स्टॉप लॉस 889 रुपये, टारगेट प्राइस 980 रुपये
आदित्य बिड़ला कैपिटल खरीदें, स्टॉप लॉस 100 रुपये, टारगेट प्राइस 112 रुपये एचडीएफसी लाइफ खरीदें, स्टॉप लॉस 660 रुपये, टारगेट प्राइस 720 रुपये
एसबीआई कार्ड खरीदें, स्टॉप लॉस 1,037 रुपये, टारगेट प्राइस 1,099 रुपये टीवीएस मोटर्स खरीदें, स्टॉप लॉस 508 रुपये, टारगेट प्राइस 539 रुपये
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं. Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।