Trading ideas: भारतीय इक्विटी बेंचमार्क शुक्रवार को मुनाफावसूली के चलते निचले स्तर पर बंद हुए थे. वैश्विक सूचकांकों में सुस्ती के चलते सोमवार को भी बाजार के शुरुआती दौर में कमजोर रहने की संभावना है. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 10 सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.34 अरब डॉलर घटकर 641.113 अरब डॉलर रह जाने से व्यापारी सतर्क रहेंगे. भंडार में गिरावट विदेशी मुद्रा (एफसीए) में गिरावट के कारण थी.
निवेशक इस रिपोर्ट पर ध्यान दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि कोविड महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है और सरकार ने संकट को कम करने और गरीबों की मदद करने के लिए विभिन्न वित्तीय उपाय किए हैं. हालांकि, बाद में कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरलीकरण, सुविधा और व्यापार करने में आसानी ने भारत को और अधिक स्टार्टअप बनाने में मदद की है.
उनके मुताबिक, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार भविष्य के वैश्विक नेता तैयार कर रही है और दुनिया का इनोवेशन हब बनना चाहती है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के अनुसार आईटीसी | खरीदें | स्टॉप लॉस 222 रुपये | टारगेट प्राइस 242 रुपये एक्सिस बैंक | खरीदें | स्टॉप लॉस 780 रुपये | टारगेट प्राइस 840 रुपये सेल | बेचें | स्टॉप लॉस 125 रुपये | टारगेट प्राइस 102 रुपये
चार्टव्यू इंडिया के मज़हर मोहम्मद के मुताबिक डीबी कॉर्प | खरीदें | टारगेट प्राइस 112 रुपये | स्टॉप लॉस 92 रुपये टाइम टेक्नोप्लास्ट | खरीदें | स्टॉप लॉस 71 रुपये | टारगेट प्राइस 79 रुपये एडवांस एंजाइम | खरीदें | स्टॉप लॉस 389 रुपये | टारगेट प्राइस 422 रुपये
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।