Trading ideas: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती दौर में निफ्टी 50 अंक से ज्यादा बढ़ सकता है. इससे पहले घरेलू इक्विटी बुधवार को लगभग सपाट पर बंद हुए थे. सुबह के कारोबार में निफ्टी दिन के निचले स्तर 16,162.55 पर पहुंच गया था. हालांकि बाद में यह 16,250 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. बाजार में मूल्य खरीदारी के बीच धातु शेयरों में उछाल देखने को मिला.
निजी बैंकों और फार्मा शेयरों पर दबाव रहा. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 28.73 अंक या 0.05% गिरकर 54,525.93 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स 2.15 अंक या 0.01% बढ़कर 16,282.25 पर पहुंच गया. कोटक महिंद्रा बैंक (1.77% नीचे), आईसीआईसीआई बैंक (1.08% नीचे), एचडीएफसी बैंक (0.83% नीचे) और एचडीएफसी (0.71% नीचे) प्रमुख ड्रैग थे. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के मुताबिक
एस्कॉर्ट्स खरीदें, स्टॉप लॉस 1,180 रुपये, टारगेट प्राइस 1,330 रुपये
बीपीसीएल खरीदें, स्टॉप लॉस 440 रुपये, टारगेट प्राइस 470 रुपये
एंजेल ब्रोकिंग के स्नेहा सेठ के अनुसार
टेक महिंद्रा खरीदें, स्टॉप लॉस 1,297 रुपये, टारगेट प्राइस 1,365 रुपये
टाटा स्टील खरीदें, स्टॉप लॉस 1,385 रुपये, टारगेट प्राइस 1,460 रुपये
मानस जायसवाल तकनीकी अनुसंधान समूह के मानस जायसवाल के मुताबिक
पिडिलाइट खरीदें, स्टॉप लॉस 2,199 रुपये, टारगेट प्राइस 2,375 रुपये
वेदांत खरीदें, स्टॉप लॉस 309 रुपये, टारगेट प्राइस 355 रुपये
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।)