Sahajanand Medical IPO: कार्डिएक स्टेंट निर्माता सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज ने इनीशिअल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO में 410.33 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और शेयरधारकों के 1,089.67 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल है. OFS के जरिए शेयर बेचने वाले शेयरधारको में समारा कैपिटल मार्केट्स होल्डिंग 635.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और NHPEA स्पार्कल होल्डिंग्स BV 320.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी.
किसके पास है कितना हिस्सा
सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज में वर्तमान में समारा कैपिटल की हिस्सेदारी 36.59 फीसदी है और NHPEA स्पार्कल होल्डिंग BV के पास 18.44 फीसदी हिस्सेदारी है. सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज 185 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के प्री- IPO प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. यदि ऐसी नियुक्ति की जाती है, तो फ्रेश इश्यू का साइज कम हो जाएगा.
मेडिकल डिवाइस सेगमेंट की दूसरी लिस्टिंग होगी
सितंबर में मेडिकल डिवाइस सेगमेंट में किसी खिलाड़ी द्वारा ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल करने का यह दूसरा मामला है. हाल ही में, निजी इक्विटी फर्म अपैक्स पार्टनर्स-समर्थित हेल्थियम मेडटेक ने भी IPO के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए सेबी के साथ अपना DRHP दायर किया था.
IPO का उद्देश्य
फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण का भुगतान करने, कंपनी की अप्रत्यक्ष विदेशी सहायक कंपनी वैस्कुलर इनोवेशन कंपनी लिमिटेड की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
कंपनी का कोई लिस्टेड समकक्ष नहीं है
कंपनी कार्डियक स्टेंट के निर्माण में माहिर है और वर्तमान में इसका कोई लिस्टेड समकक्ष नहीं है. कंपनी एक प्रमुख चिकित्सा उपकरण खिलाड़ी है जो विश्व स्तर पर संवहनी उपकरणों का शोध, डिजाइन, विकास, निर्माण और विपणन करता है.