Titan Stock News: जून तिमाही के लिए 18 करोड़ रुपये के कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट की रिपोर्ट के बावजूद दलाल स्ट्रीट के चुनिंदा एनालिस्ट्स ने टाइटन कंपनी (Titan Company) को बेचने की राय दी है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी (Titan Company Stocks) को 297 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. गुजरी तिमाही के दौरान टाइटन की कुल आमदनी 3,519 करोड़ रुपये रही. टाइटन (Titan) ने एक नियामक फाइलिंग में कहा है कि पहले यह 2,020 करोड़ रुपये थी.
सुबह लगभग 11.05 बजे (IST) पर टाइटन कंपनी का शेयर (Titan Stock) 1% गिरकर 1,781 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 54 अंक या 0.10% नीचे 54,315 पर कारोबार कर रहा था.
कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे मिला ज्यादा रेवेन्यू मुख्य रूप से पिछले साल अप्रैल में शून्य बिक्री के लो बेस की वजह से था.
दिग्गज इक्विटी निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala portfolio) कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक हैं. 30 जून तक उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ कंपनी में 4.81% हिस्सेदारी थी.
एनालिस्ट्स की राय
ब्रोकरेज HDFC सिक्योरिटीज ने 1,500 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ टाइटन स्टॉक (Titan Stock) पर सेल कॉल बरकरार रखी है.
ब्रोकरेज ने कहा है, “जबकि टाइटन का रिकवरी एग्जीक्यूशन (विशेष रूप से आभूषणों में) पॉइंट पर है, महाराष्ट्र और दिल्ली में आंशिक लॉकडाउन (Q1) के प्रभाव के बावजूद, वित्त वर्ष 2021/23 में वॉल्यूम में एक मजबूत उछाल पहले से ही दिखाई दे रहा है. इसलिए, हम अपनी बिक्री की सिफारिश पर कायम हैं.”
गोल्डमैन सैक्स ने 895 रुपये के लक्ष्य के साथ टाइटन पर सेल कॉल को बनाए रखा है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 50% की गिरावट का संकेत देता है.
गोल्डमैन सैक्स ने कहा है, “सभी खंडों में Q1 राजस्व वृद्धि मोटे तौर पर इन-लाइन थी. हालांकि, EBITDA अनुमान से नीचे रहा.”
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने भी 1,380 रुपये के लक्ष्य के साथ टाइटन पर सेल कॉल बरकरार रखी है. इसने कहा कि डिमांड रिकवरी और शेयर गेन से संबंधित वैल्यूएशन पहले ही उल्टा हो चुका है.
दूसरी ओर, ICICI सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सहित ब्रोकरेज टाइटन पर क्रमश: 2,110 रुपये और 2,065 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ उत्साहित हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।