इस स्मॉलकेस ने 6 महीने में दिया 45% तक रिटर्न, क्या आपको आगे होगी कमाई?

विभिन्न प्रकार के स्मॉलकेस उपलब्ध है, इनमें से यदि आपने 25,000 रूपये से कम के स्मॉलकेस में 6 महीने पहले पैसा लगाया होता, तो आज 45% तक रिटर्न मिलता.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 17, 2021, 04:22 IST
Investors should have portfolio strategy: Kranti Bathini

घरेलू शेयर बाजार लिख रहा है कामयाबी की नई-नई इबारतें

घरेलू शेयर बाजार लिख रहा है कामयाबी की नई-नई इबारतें

Smallcase: शेयर बाजार में निवेश का नया जरिया निवेशकों में काफी लोकप्रिय हो रहा है, जिसे “स्मॉलकेस” (Smallcase) कहते हैं. बेंगलुरु की पांच साल पुरानी फिन-टेक स्टार्टअप Smallcase के यूजर्स की संख्या मार्च 2020 तक 9 लाख से बढ़कर मार्च 2021 में 28 लाख हो गई थी. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी के प्लेटफॉर्म से शेयर बाजार में 8,000 करोड़ रूपये निवेश किए गए थे. विभिन्न प्रकार के स्मॉलकेस में 100% से अधिक रिटर्न मिला है, जिस कारण निवेशकों में इनकी लोकप्रियता बढ़ रही है. हमने 25,000 रूपये से कम कीमत में उपलब्ध स्मॉलकेस (Smallcase) के पीछले छ महीनों के रिटर्न की तुलना की है.

स्मॉलकेस क्या हैः
स्मॉलकेस (Smallcase) इक्विटी निवेश का एक प्लेटफार्म है, जिसे खास तौर पर थीमेटिक और पोर्टफोलियो आधारित निवेश को ध्यान में रख कर बनाया गया है. यह एक ऐसा बास्केट/ब्रीफकेस है, जिसमें किसी आइडिया, स्ट्रैटेजी, थीम या सेक्टर आधारित 12-15 स्टॉक्स/ETFs एकसाथ इकट्ठा किए गए होते हैं.

बेंगलुरु की smallcase कंपनी के साथ 100 से भी अधिक SEBI-रजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एड्वाइजर (RIA) और रिसर्च एनालिस्ट (RA) जुड़े हैं और इन प्रॉफेशनल्स ने विभिन्न तरह के स्मॉलकेस (Smallcase) तैयार किए हैं.

कई निवेशक इसके जरिए निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाने लगे हैं. जो निवेशक पहले से स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट निवेश करते थे उन्होंने भी स्मॉलकेस को अपने पोर्टफॉलियो में शामिल कर दिया है.

टॉप-10 स्मॉलकेस
यहां हमने 25,000 रूपये से कम कीमत में मिल रहे कुछ स्मॉलकेस (Smallcase) को चुना है. यदि आपने इन स्मॉलकेस में 6 महीने पहले निवेश किया होता तो आज आपको 45% तक रिटर्न कमाने का मौका मिलता. 25,000 रूपये से कम कीमत के स्मॉलकेस में सबसे ज्यादा 44.37% रिटर्न Metal Tracker नाम के स्मॉलकेस (Smallcase) में मिला है. इस स्मॉलकेस में मेटल सेक्टर की बेहतरीन कंपनीयों के शेयर है. Value & Momentum स्मॉलकेस ने छ महीने में 35.52% रिटर्न दिया है.

स्मॉलकेस में शुल्क
स्मॉलकेस (Smallcase) को बनाना और उसे मैनेज करने का काम प्रॉफेशनल्स करते हैं, जिसके के लिए वो फिक्स्ड चार्ज वसूलते हैं, ये चार्ज आपके पॉर्टफोलियो का 1-2 फीसदी हो सकता है या अधिकतम 10,000 रुपये सालाना हो सकता है.

शेयर खरीदने या बेचने पर ब्रोकरेज कंपनी को अलग-अलग चार्ज देने पड़ते हैं, वैसे ही स्मॉलकेस (Smallcase) में ये चार्ज जितने शेयर होंगे उस हिसाब से देना पड़ता है. म्यूचुअल फंड में ऐसे चार्जेज नहीं चुकाने पड़ते, लेकिन एक्सपेंस रेशियो के तहत 1.5-3% तक चार्ज लगता है.

स्मॉलकेस का उदाहरण

मान लीजिए, इन्वेस्टमेंट प्रॉफेशनल को ऐसा लगता है कि कोरोना की वजह से फार्मा सेक्टर के शेयर में निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. सिर्फ एक फार्मा शेयर में निवेश करने का जोखिम कम करने के लिए वे फार्मा सेक्टर के 10-15 स्टॉक को इकट्ठा करके एक बास्केट तैयार करते हैं, जिसे फार्मा स्मॉलकेस (Smallcase) कह सकते हैं.

ऐसे ही विभिन्न सेक्टर या थीम या स्ट्रेटेजी के आधार पर स्मॉलकेस (Smallcase) तैयार किए जाते हैं और उसमें निवेश करने की कीमत फिक्स्ड की जाती है. एक स्मॉलकेस 5,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का हो सकता है.

आपको केवल स्मॉलकेस (Smallcase) चुनना है और निवेश करना है. आपके चुने गए स्मॉलकेस (Smallcase) को खरीदने से उसमें शामिल स्टॉक्स आपके डीमैट अकाउंट में आ जाते हैं.

Published - August 17, 2021, 04:22 IST