अपनी टीम को स्वस्थ रखने के मकसद से देश के सबसे बड़े ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha) अपने एंप्लॉयीज को एक महीने की सैलरी दे रही है. इसमें एंप्लॉयीज को फिट रहने का एक खास गोल पूरा करने पर एक महीने की सैलरी अलग से दी जाएगी. कंपनी ने एक लकी विनर को 10 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है. 28 अगस्त को किए अपने ट्वीट में जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत ने कहा है कि जेरोधा की टीम लॉकडाउन के चलते शायद फिटनेस से दूर हो गई है क्योंकि इस दौरान फिजिकल एक्टिविटी का अभाव रहा और वर्क-लाइफ बैलेंस बिगड़ने और खराब डाइट भी इसकी वजह रही हैं.
कामत ने कहा, “हमने टीम को फिट और स्वस्थ रखने के लिए एक आइडिया सोचा और इसके नतीजे चमत्कारिक थे.” उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी ने सभी को एक 12 महीने का हेल्दी रहने का लक्ष्य तय करने के लिए कहा है और हर महीने इसकी प्रोग्रेस बताने के लिए कहा है.
Post the first lockdown, like everywhere, our team @zerodhaonline as a whole was probably the unhealthiest ever, due to the lack of physical activity, work-life imbalance, bad diet, & more. We thought of a way to nudge the team to get healthy and the results are phenomenal. 1/3
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) August 28, 2021
उन्होंने कहा, “इस मुहिम में भागीदारी बढ़ाने के लिए हमने कहा है कि जो भी इस लक्ष्य को पूरा कर लेगा उसे एक महीने की सैलरी बोनस के तौर पर मिलेगी. साथ ही एक लकी ड्रॉ में 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.” उन्होंने कहा है कि एंप्लॉयीज की फिट रहने की कहानियां बेहतर प्रेरित करने वाली हैं और इससे दूसरे लोग भी उत्साहित हो रहे हैं.
On our internal forum(@discourse), we asked everyone to set a 12-month get-healthy goal & update the progress every month, to create accountability. To increase participation, we said everyone who reaches the goal will get a 1-month salary as bonus & 1 lucky draw for Rs 10lks 2/3
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) August 28, 2021
कामत ने कहा, “हमारे पास इस बात के भी प्रमाण हैं कि स्वस्थ रहने से प्रोफेशनल परफॉर्मेंस में भी सुधार आता है. हमारा गेट हेल्दी प्रोग्राम अब स्थायी रूप से चलेगा. इससे दूसरे आंत्रप्रेन्योर्स को भी इस तरह के कार्यक्रम चलाने का आइडिया मिलेगा.”
जेरोधा (Zerodha) ने एक दशक पहले डिस्काउंट ब्रोकिंग में कदम रखा था. 60 लाख कस्टमर्स के साथ जेरोधा (Zerodha) देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म बन गई है. बेंगलुरु की जेरोधा ने अगस्त 2010 में कामकाज शुरू किया था. जेरोधा के जीरो या न के बराबर ब्रोकरेज चार्ज के चलते कंपनी बड़ी तादाद में इन्वेस्टर्स को अपनी ओर खींचने में सफल रही है. 2020-21 में जेरोधा (Zerodha) की नेट इनकम 1000 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 2,500 करोड़ रुपये हो गई है.
नितिन और निखिल कामत भाइयों ने इस स्टार्टअप को अपने पैसों से खड़ा किया और कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. वित्त वर्ष 2019-20 में जेरोधा का रेवेन्यू 1,093 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 442 करोड़ रुपये रहा था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।