दलाल स्ट्रीट पर चल रही बुल रैली थमने का नाम नहीं ले रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. पिछला सप्ताह शेयर मार्किट (Stock Market) के लिए इस साल का अब तक का सबसे अच्छा सप्ताह रहा है. इस हफ्ते सेंसेक्स 2,005 अंक या 3.57% बढ़कर 58,129 पर और निफ्टी 618 अंक या 3.70% चढ़कर 17,323 पर बंद हुआ है. पॉजिटिव ग्लोबल संकेत, स्ट्रांग सर्विस PMI डेटा और अच्छे GST कलेक्शन नंबर्स पिछले हफ्ते आई इस तेजी का प्रमुख कारण रहे हैं.
जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक मजबूत ग्लोबल संकेत और पॉजिटिव डोमेस्टिक इकनोमिक डेटा के समर्थन से घरेलू बाजार (Stock Market) में तेजी जारी रही है. फेड चेयर के सामान्य लहजे के कारण जैक्सन होल सिम्पोजियम पर चिंता कम हो गई थी. जिससे ग्लोबल मार्किट को मजबूत स्तर पर सप्ताह की शुरुआत करने में मदद मिली थी.
वही घरेलू बाजार (Stock Market) की बात करें तो अच्छे GST कलेक्शन नंबर्स के चलते डोमेस्टिक मार्केट में भी पोस्टिव सेंटीमेंट्स देखने को मिले. जिससे निफ़्टी को 17300 का आंकड़ा छूने में भी दिक्क्त नहीं महसूस हुई. लो बेस इफ़ेक्ट और प्राइवेट consumption एक्सपेंडिचर एंड इन्वेस्टमेंट होने के कारण भारत की GDP सालाना आधार पर 20.1% बढ़ी है. कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल जैसे प्रमुख क्षेत्रों का आर्थिक डेटा प्रदर्शन में सुधार रहा है. जबकि बाजार का हालिया प्रदर्शन भी निवेशकों को सुरक्षित रक्षात्मक क्षेत्रों में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहा है. साथ ही साथ कई प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने और बिक्री को बढ़ावा देने वाली मांग में सुधार के कारण इंडियन सर्विस PMI डेटा जुलाई में 45.4 से बढ़कर अगस्त में 56.7 हो गया है. जबकि मैन्युफैक्चरिंग PMI ने अगस्त के दौरान 52.3 की गिरावट दिखाई है.
नायर के मुताबिक ऑटो सेक्टर में एक सामान्य ग्रोथ दिखाई दी है क्योंकि अगस्त की बिक्री में आपूर्ति की कमी के बाद संख्या में गिरावट आयी थी.
यह लगातार दूसरा हफ्ता था जहां मिड और स्मॉल-कैप ने भी रैली में हिस्सा लिया. वास्तव में ब्रॉडर मार्किट ने बेंचमार्क इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया. क्योंकि बीएसई (BSE) मिड-कैप इंडेक्स 1,126 या 4.85% की उछाल के साथ 24,382 पर बंद हुआ. वही बीएसई (BSE) स्मॉल-कैप इंडेक्स 1,021 अंक या 3.89% बढ़कर 27,305 पर बंद हुआ है.
पिछले सप्ताह के आंकड़ों पर नज़र डालें तो BSE 500 इंडेक्स के 418 या कह लीजिये 84% स्टॉक्स के सप्ताह का अंत प्रॉफिट के साथ हुआ है. 28.12% की रैली के साथ शोभा पिछले हफ्ते का टॉप परफ़ॉर्मर रहा है. इसके शेयर 27 अगस्त को 599 रुपये की तुलना में 03 सितंबर को 768 रुपये पर बंद हुए थे. इसके साथ ही इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (24.29% अप), ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (23.22% अप), अदानी ट्रांसमिशन (21.83% अप), वोडाफोन आइडिया (20.40% अप), प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (20.31% अप) और एक्साइड इंडस्ट्रीज (20.16% अप) अन्य स्टॉक थे. जिन्होंने इस सप्ताह 20% से अधिक की छलांग लगाई है.
एंजेल ब्रोकिंग के समीत चव्हान के मुताबिक निफ्टी पिछले 16-17 महीनों से काफी अच्छे बुल रन में बना हुआ है और पिछले कुछ हफ्तों में भी इसने बहुत अच्छी तेजी दिखाई है. जिससे निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है. हालांकि हालिया गति मजबूती दर्शा रही है. ऐसे में हमें कुछ और नए रिकॉर्ड बनते हुए दिख सकते हैं क्योंकि सेंटीमेंट काफी पोस्टिव बने हुए हैं.
पीएनसी इंफ्राटेक (18.52% अप), पॉलीकैब इंडिया (17.83% अप), डेल्टा कॉर्प (17.79% अप), ट्राइडेंट (17.12% अप), श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (17.08% अप), एस्टर डीएम हेल्थकेयर (16.94% अप), त्रिवेणी टर्बाइन (15.83% अप), हैवेल्स इंडिया (15.68% अप), आईएफबी इंडस्ट्रीज (15.61% अप), अदानी पावर (15.38% अप) और टीसीएनएस क्लोथिंग (15.09% अप) इस हफ्ते के अन्य शीर्ष स्टॉक्स रहें हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.
अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों ने निवेशकों को निराश किया क्योंकि इकॉनमी ने 7,20,000 नए कर्मचारियों की तुलना में सिर्फ 2,35,000 पदों को ही भरा है. यह घरेलू बाजार के लिए भी निराशाजनक हो सकता है. हालांकि मार्किट पार्टिसिपेंट को ग्लोबल मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा के साथ-साथ ग्लोबल बाजारों में रुझान इसी सप्ताह में आने की उम्मीद है. इसके अलावा निवेशकों की नज़र मानसून की प्रोग्रेस, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों, फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर (FPI) और डोमेस्टिक इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर (डीआईआई) के निवेश पर भी रहेगी. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन डेटा 10 सितंबर 2021 को जारी किया जाएगा. इसके साथ ही निवेशकों की नज़र अगस्त महीने के लिए चीन की इन्फ्लेशन नंबर पर भी रहेगी. जिसकी घोषणा 9 सितंबर, 2021 को की जाएगी. जबकि ईसीबी 9 सितंबर, 2021 को इंटरेस्ट रेट के फैसले की घोषणा करेगा.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक आगे भी बाज़ार में इस प्रकार की तेजी बनी रहने की संभावना है. क्योंकि मार्किट को इकनोमिक रिकवरी और वैक्सीनेशन का सपोर्ट लगातार मिल रहा है. लेकिन इस बढ़ते हुए बाजार में हमें प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में लार्ज कैप कंपनियों के स्टॉक्स मौजूदा माहौल में बेहतर सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं और निकट भविष्य में भी फोकस में बने रह सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।