अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Stock Market: कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बुधवार को लाल निशान पर खुल सकते हैं. इससे पहले, अन्य एशियाई शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेतों पर नज़र रखते हुए, प्रमुख इक्विटी सूचकांक मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे. इस दौरान इंडेक्स, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 397.04 अंक या 0.76% बढ़कर 52,769.73 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 119.75 अंक या 0.76% बढ़कर 15,812.35 के स्तर पर पहुंच गया. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 13 जुलाई को भारतीय इक्विटी बाजार में 113.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII), 344.19 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार थे.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के मुताबिक
ग्लेनमार्क खरीदें, स्टॉप लॉस 642 रुपये, टारगेट प्राइस 685 रुपये
टाटा मोटर्स डीवीआर खरीदें, स्टॉप लॉस 141 रुपये, टारगेट प्राइस 152 रुपये
(Disclaimer: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)