Demat accounts: कंपनियों की ओर से बीते दिनों पेश किए गए आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) की बदौलत वित्त वर्ष 2020 के अंत में डीमैट खातों (Demat accounts) की संख्या 4 करोड़ से बढ़कर 6.25 करोड़ तक पहुंच चुकी है.आने वाले दिनों में पेश होने वाले जीवन बीमा निगम (LIC) और पेटीएम (Paytm) जैसे बड़े IPO को देखते हुए डीमैट अकाउंट होल्डर्स की यह संख्या करीब दोगुनी होकर 10 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.
नए निवेशकों से आई तेजी
मौजूदा समय में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के 4 करोड़ और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के 2.25 करोड़ डीमैट खाताधारक हैं. CDSL को सितंबर 2015 में 1 करोड़ सक्रिय डीमैट खातों (Demat accounts) से 31 अगस्त 2020 में 2.5 करोड़ तक जाने में पांच साल लग गए. इसने पिछले 10 महीनों में लगभग 1.5 करोड़ खाते जोड़े हैं. जेरोधा (Zerodha) और पेटीएम (Paytm) जैसे तकनीकी प्लेटफॉर्म्स के उदय ने भी नए निवेशकों को डीमैट खातों (Demat accounts) के लिए साइन अप करने में मदद की है.
CNI ग्लोबल रिसर्च के MD किशोर ओस्तवाल के मुताबिक, “देश में डीमैट खातों में आया उछाल कई बड़े IPO और स्पॉट बुलियन एक्सचेंज के खुलने के चलते देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में LIC के IPO से डीमैट खातों (Demat accounts) की संख्या और भी तेजी से बढ़कर 10 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि करोड़ों LIC पॉलिसीधारक इस IPO में शेयर खरीदने के लिए नए खाते खुलवाएंगे.
बुलियन स्पॉट एक्सचेंज भी जोड़ रहा नए खाते
इसके अलावा बुलियन स्पॉट एक्सचेंज के चलते भी डीमैट खातों (Demat accounts) में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि बाजार नियामक सेबी और सरकार ने देश का पूरा सराफा कारोबार एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर ले जाने की योजना बनाई है. भारत हर साल लगभग 1,000 टन सोने-चांदी का आयात करता है, जिसे बाद में ओवर-द-काउंटर बाजार में बेचा जाता है. ब्रोकरों का कहना है कि इस व्यापार का बड़ा हिस्सा एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर जाने से बड़ी संख्या में नए डीमैट खाते खुलवाए जाएंगे.
अर्थव्यवस्था के साथ बढ़ता जाएगा डिजिटलीकरण
KR चोकसी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के MD देवेन चोकसी के मुताबिक, “अगले 2-5 वर्षों में डीमैट खातों (Demat accounts) और खुदरा निवेशक की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. यह बुलियन, रियल एस्टेट, डेट और LIC जैसे IPO के लिए नए निवेशकों के आने के चलते होगी. जैसे-जैसे हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेंगे, एक्सचेंज बिजनेस और डीमैट खातों की वृद्धि आश्चर्यचकित करने वाली होगी.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।