सोमवार को दोपहर में बेंचमार्क सूचकांकों में उतार-चढ़ाव रहा. बाजार को जहां फार्मा, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों ने सपोर्ट किया. वहीं वित्तीय घाटे ने बढ़त को सीमित कर दिया. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 15 अंक नीचे 52,961 के स्तर पर रहा, जबकि निफ्टी 50 15,850 के स्तर से ऊपर था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शाह ने मनी9 से बात की और बाजार के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बाजार की व्यापक तस्वीर अभी भी सकारात्मक दिख रही है.
कोरोना की दूसरी लहर के कारण परिणामों पर असर की उम्मीद के मुकाबले अब तक की कमाई काफी हद तक सकारात्मक रही है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस मौजूदा मजबूती के बाद बाजार में फिर से तेजी आएगी. उनका मानना है कि आईटी नंबर कुछ मामलों में उम्मीद से बेहतर थे. “एचयूएल, नेस्ले, पीएंडजी की तुलना में आईटीसी एफएमसीजी पैक में सबसे सस्ते शेयरों में से एक है. हालांकि शॉर्ट टर्म रिटर्न थोड़ा कम हो सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म में वह सकारात्मक हैं. मौजूदा स्तरों पर 2-3 साल की अवधि के लिए खरीदारी की जा सकती है.