सेंसेक्स में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा करीब एक प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ. इसके अलावा इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक के शेयरों में भी गिरावट देखी गई
घरेलू शेयर बाजार (stock market) शुक्रवार को दशहरा के चलते बंद रहेंगे. वहीं एनएसई (NSE) में भी आज कारोबार नहीं होगा. बीएसई (BSE) की वेबसाइट के मुताबिक, मेटल, बुलियन और होल सेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेगा. वहीं कमोडिटी फ्यूचर मार्केट और फॉरेक्स में भी आज कारोबार नहीं होगा. हालांकि इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. इस दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 61 हजार के नए स्तर को छुआ था. बाजार में तेजी के बीच निवेशकों ने खूब मुनाफा बनाया था.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 0.94 फीसद या 568.90 अंक की बढ़त के साथ 61,305.95 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 61,088.82 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 61,353.25 अंक तक और न्यूनतम 60,978.04 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो, टेक महिंद्रा और एसबीआई में सबसे अधिक बढ़त दर्ज हुई. वहीं, टीसीएस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई थी.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 0.97 फीसद या 176.80 अंक की बढ़त के साथ 18,338.55 पर बंद हुआ. यह 18,272.85 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 18,350.75 अंक तक और न्यूनतम 18,248.70 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे थे.
इन शेयरों में रही थी तेजी
निफ्टी के शेयरों में गुरुवार को अडानी पोर्ट्स, विप्रो, ग्रेसिम, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई थी. वहीं, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक और एचडीएफसी लाइफ में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई थी.