शेयर बाजार बुधवार को कमजोरी के साथ खुले. एशियाई बाजार भी लो ट्रेड करते नजर आए. महंगाई के कारण US बॉन्ड यील्ड में बढ़त के कारण वॉल स्ट्रीट पर हुई उथल-पुथल के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों पर इसका असर देखने को मिल रहा है.
10 साल पुरानी ट्रेजरी यील्ड को निवेशकों ने सोमवार को 1.5 प्रतिशत का स्तर पार करते देखा. तबसे इसमें लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है. यील्ड का कीमतों के उलट उतार-चढ़ाव होता है. इस बीच कौन से शेयर नियर-टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं, आइए जानते हैं टेक्निकल एनालिस्ट्स के सुझाव.
मुदित गोयल, SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज
BSE | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1,240 रुपये | टार्गेट प्राइस : 1,320 रुपये
Finolex Industries | खरीदें | स्टॉप लॉस : 201 रुपये | टार्गेट प्राइस : 222 रुपये
मिलन वैष्णव, जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी
ITC | खरीदें | स्टॉप लॉस : 233 रुपये | टार्गेट प्राइस : 248 रुपये
ICICI Bank | खरीदें | स्टॉप लॉस : 707 रुपये | टार्गेट प्राइस : 735 रुपये
Motherson Sumi | खरीदें | स्टॉप लॉस : 226 रुपये | टार्गेट प्राइस : 245 रुपये
(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए स्टॉक्स के सुझाव एक्सपर्ट्स या ब्रोकरेज फर्मों ने दिए हैं. Money9 और उसका प्रबंधन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. किसी भी स्टॉक को खरीदने, बेचने या होल्ड करने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)
Published - September 29, 2021, 10:45 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।