TCS Q2 Result: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सविर्सेज (TCS) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का अपना परिणाम जारी कर दिया है. कंपनी को 30 सिंतबर को समाप्त हुई तिमाही में अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है. इस दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 14.1 फीसदी बढ़कर 9,624 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध 8,433 करोड़ रुपये रहा था.
वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में टीसीएस का समेकित राजस्व 46,867 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में यह 40,135 करोड़ रुपये था.
कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथ ने कहा, ‘‘हम मौजूद अवसरों का उपयोग करते हुए अपनी क्षमताओं को मजबूत करने और उत्पादों का व्यापक पोर्टफोलियो तैयार करने को लेकर निवेश कर रहे हैं. इस पहल का मकसद विभिन्न श्रेणी के ग्राहकों की जरूतों को पूरा करना, ब्रांड को मजबूत बनाना और अपने कारोबार को सुदृढ़ करना है.’’
साथ ही कंपनी ने प्रति शेयर सात रुपये का अंतरिम लाभांश (डिविडेंड) देने की घोषणा की है. यहां बता दें कि कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 19,690 नये कर्मचारियों की नियुक्ति की है. इससे कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 5,28,748 हो गयी है.
टाटा कंसलटेंसी सविर्सेज का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 1.10 फीसद या 42.70 रुपये की तेजी के साथ 3935.30 रुपये पर बंद हुआ. इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,55,687.69 करोड़ रुपये हो गया है.