तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) का IPO अपने ऑफर के दूसरे दिन दोपहर तक 13 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. पब्लिक ऑफर में 4,43,31,378 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुई हैं, जबकि कंपनी ने 32,61,882 शेयर ऑफर किए हैं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रखा गया कोटा 2.25 गुना सब्सक्राइब हो गया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में 14.12 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है. रिटेल इनवेस्टर्स की कैटेगरी अब तक 33 गुना सब्सक्राइब हो चुकी है.
तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) के 500 करोड़ रुपये के IPO में 225 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 275 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी का पब्लिक ऑफर 20 जुलाई को बंद हो जाएगा. कंपनी ने 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स्ड किया है.
ICICI सिक्योरिटीज और JM फाइनेंशियल इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के शएयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.
गुजरे हफ्ते कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) एक स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी अपने ज्यादातर उत्पादों को यूएस, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और यूके को निर्यात करती है.
तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) का मकसद इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी की दाहेज मैन्युफैक्चरिंग इकाई के विस्तार में करने की है. इसके अलावा, कंपनी वडोदरा में अपनी रिसर्च और डिवेलपमेंट इकाई को अपग्रेड करने और दूसरे कारोबारी मकसदों पर भी इस पैसे को खर्च करेगी.
31 मार्च को खत्म एक साल के दौरान तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) का प्रॉफिट 52.26 करोड़ रुपये रहा है जो कि इससे एक साल पहले की अवधि में 37.78 करोड़ रुपये था. कंपनी ने 31 मार्च 2021 को खत्म वर्ष के दौरान 300.35 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था जो कि पहले 263.23 करोड़ रुपये था.