Tatva Chintan IPO share allotment: स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी तत्व चिंतन फार्मा के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार को हो सकता है. 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. यह आईपीओ 16 से 20 जुलाई के दौरान 180.36 गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया था. यह MTAR Technologies के बाद इस साल का सबसे बड़ा सब्सक्रिप्शन है.
यह आईपीओ गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में 512.22 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों में 185.23 गुना और रिटेल कैटेगरी में 35.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था. Tatva Chintan Pharma Chem का यह IPO 29 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. लिस्ट होने से पहले ही ग्रे मार्केट इस शेयर की कीमतों में काफी तेजी आई है.
शेयरों का अलॉटमेंट आज होने पर मंगलवार, 27 जुलाई को शेयर ना मिलने वालों को पैसा रिफंड होगा. जिन लोगों को शेयर मिल जाएगा उनके डीमैट खाते में 28 जुलाई को शेयर क्रेडिट होगा. उसके बाद शेयर 29 जुलाई को एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे.
इस तरह चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस
(अ) BSE वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का तरीका:
स्टेप 1. BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
स्टेप 2. अब ड्रॉपडाउन में जाकर इक्विटी विकल्प चुनें.
स्टेप 3. जिस आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट स्टेटस जानना है, उसका नाम चुनें.
स्टेप 4. अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5. अब सर्च बटन पर क्लिक करने पर आपको पता चल जाएगा कि आपको शेयर अलॉट हुए हैं कि नहीं.
(ब) रजिस्ट्रार की वेबसाइट से ऐसे करें चेक:
स्टेप 1. https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर क्लिक करें.
स्टेप 2. ड्रॉपडाउन में जाकर IPO का नाम चुनें.
स्टेप 3. अपना DP ID या Client ID या PAN दर्ज करें.
स्टेप 4. अगर आपके पास एप्लिकेशन नंबर है, तो एप्लिकेशन टाइप पर क्लिक करें.
स्टेप 5. अब DP ID या Client ID है, तो NSDL या CDSL में से अपना डिपॉजिटरी चुनें व अपना DP ID या Client ID दर्ज करें.
स्टेप 6. Captcha कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7. अब आपको यहां अलॉटमेंट की जानकारी मिल जाएगी.