Tata Motors Stocks News: अगस्त में टाटा मोटर्स की बिक्री में 53% बढ़ी, क्या शेयरों में भी आएगी तेजी?

Tata Motors stock: टाटा मोटर्स ने अगस्त में कुल 54,190 कारें बेची हैं. जबकि पिछले साल अगस्त में यानी अगस्त-2020 में टाटा की कुल 35,420 कारें बिकी थीं.

Tata Motors stock hits upper circuit after plans to raise $1B for Passenger Electric Vehicle

image: tata motors twitter, HSBC ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 340 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये तय किया है.

image: tata motors twitter, HSBC ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 340 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये तय किया है.

Tata Motors August Sales: टाटा मोटर्स की गाड़ियां लोगों को पसंद आ रही हैं क्योंकि अगस्त में कंपनी ने बिक्री में 53% का उछाल हासिल किया है. बुधवार को टाटा मोटर्स ने कहा कि अगस्त में उसकी कुल घरेलू थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 53% बढ़कर 54,190 इकाई हो गई. कंपनी ने अगस्त 2020 में 35,420 इकाइयों की बिक्री की थी.

भारत की प्रमुख ऑटो कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहन की बिक्री अगस्त में 28,018 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 18,583 इकाइयों की तुलना में 51% अधिक थी. इतना ही नहीं, घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी अगस्त 2020 में 17,889 इकाइयों से 66 प्रतिशत बढ़कर 29,781 इकाई रही.

क्या शेयर में आएगा उछाल?

अच्छी बिक्री के आंकड़े के आने के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में भी काफी खरीदारी देखी गई. टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार को NSE पर 2.56% चढ़कर 294.65 रुपये पर बंद हुआ है. सेमीकंडक्टर्स की कमी के चलते टाटा मोटर्स और दूसरी कार कंपनियों के लिए प्रोडक्शन की दिक्कतें हो रही हैं. इसके चलते पिछले कुछ वक्त से लगातार टाटा मोटर्स का शेयर नीचे आ रहा था. लेकिन, अब बिक्री के अच्छे आंकड़े के बाद टाटा मोटर्स (Tata motors) ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर को बाय रेटिंग दी है और 375 रुपये से 430 रुपये तक के टार्गेट प्राइस तय किए हैं.

सेमीकंडक्टर की कमी

टाटा मोटर्स ने यह भी कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी वैश्विक स्तर पर ऑटो उद्योग को प्रभावित कर रही है औऱ जब तक यह कमी पूरी नहीं होगी ऑटो कंपनियों की परेशानी भी बरकरार रहेगी.

पूर्वी एशिया में हाल के लॉकडाउन ने आपूर्ति की स्थिति को खराब कर दिया है और इसलिए टाटा मोटर्स को आने वाले महीनों में उत्पादन और उठाव मात्रा को कम करने के लिए मजबूर किया है, ऐसा कंपनी ने बताया हैं.

टाटा मोटर्स का बयान

टाटा मोटर्स ने कहा कि, “स्थिति तरल है और हम इसके प्रभाव को कम करने के लिए काम करना जारी रखेंगे और हमारे विस्तारित आपूर्ति श्रृंखला भागीदारों के साथ घनिष्ठ जुड़ाव, खुले बाजार से चिपसेट की खरीद सहित एक चुस्त, बहु-आयामी दृष्टिकोण के माध्यम से और वैकल्पिक चिप्स और हमारे मॉडल और ट्रिम मिक्स का प्रबंधन करके अपने ग्राहकों के ऑर्डर्स को पूरा करने का लक्ष्य रखेंगे.”

आक्रामक लॉन्चिंग

टाटा मोटर्स पिछले एक साल से काफी सक्रिय हो गई हैं और गंवाए मार्केट-शेयर को वापस पाने के भरपूर प्रयास कर रही हैं. कंपनी ने कई नए मोडल लॉन्च किए हैं और पुराने मॉडल में नए फीचर्स जोड़े हैं, जिस वजह से ग्राहक उसकी कारें पसंद करने लगे हैं. कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी लॉन्च कर रही हैं. टाटा ने नेक्सॉन और टाइगॉर के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किए हैं और 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक गाडीयां लॉन्च करने की योजना बनाई हैं.

Published - September 1, 2021, 05:31 IST