What to Do With Tata Group Stocks: स्टॉक मार्केट में चल रही तेजी के बीच टाटा ग्रुप के स्टॉक्स ने निवेशकों को रईस बना दिया है. वर्षों पुराने इस ग्रुप के सभी लिस्टेड शेयर में बुलिश रन है, और कई निवेशक इसको अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की योजना बनाने लगे हैं. टाटा केमिकल्स, टीसीएस, टाटा पावर, टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन, टाटा मोटर्स के शेयरों ने पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन्स से 10-20 फीसदी की रेंज में रैली दर्ज की है. टाटा ग्रुप के स्टॉक्स उनके 52-सप्ताह के लोअर लेवल से 350 फीसदी से भी अधिक चढ़ गए हैं. तो क्या टाटा ग्रुप के शेयरों में अभी भी तेजी का सेंटीमेंट बना रहेगा, ये जानने के लिए हमने विभिन्न ब्रोकरेजेज के रिपोर्ट को हासिल किया है.
टाटा मोटर्स का शेयर एक साल से लगातार तेज रफ्तार पर दौड़ रहा है. कंपनी के पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में TPG Rise Climate द्वारा 1 अरब डॉलर का निवेश होने कि न्यूज के बाद बुधवार को इसमें 25% का अपर सर्किट लगा, वहीं गुरुवार को इसने 532.40 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छू लिया, जो 16 अक्टूबर, 2020 के 126 रुपये के 52-सप्ताह के लोअर लेवल से 323% की वृद्धि दर्शाता है.
मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस के मुताबिक, इस काउंटर में खरीदारी के लिए किसी भी सार्थक गिरावट का उपयोग किया जा सकता है क्योंकि यह अर्थव्यवस्थाओं के खुलने और वैश्विक स्तर पर गतिविधि के सामान्य होने पर एक शुद्ध दांव होगा.
टाटा मोटर्स के कुछ प्रमुख बाजारों में मांग सामान्य होने की उम्मीद हैं. इसके अलावा लागत पर कड़े नियंत्रण से कंपनी को लाभप्रदता को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है. JLR के आगामी लॉन्चिंग से सकारात्मक प्रभाव पडे़गा. पूंजीगत व्यय को कम करने से JLR कि FCF (फ्री कैश फ्लो) पोजिशन अच्छी बनेगी.
अगर भारतीय कारोबार को देखें तो मंदी के बाद टाटा मोटर्स के वॉल्यूम में धीरे-धीरे सुधार होने की उम्मीद हैं. कंपनी के बैलेंस शीट में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है.
बेहतर लाभप्रदता और कार्यशील पूंजी में सुधार के कारण कर्ज में 14 अरब रुपये कम होकर 40.9 अरब रुपये हुआ हैं. भारत का व्यापार नकद लाभ पूंजीगत व्यय से अधिक बना हुआ है. कंपनी का मैनेजमेंट FCF उत्पन्न करने के लिए सक्रिय है.
टाइटन ने सितंबर तिमाही में डिमांड में स्ट्रोंग रिकवरी दर्ज कि, जिसके चलते इस काउंटर में निवेशकों ने खरीदारी बढ़ा दी है. टाइटन का शेयर गुरुवार को 1.03 फीसदी बढकर 2,563.15 रुपये पर बंद रहा, इससे पहले बुधवार को इसने 5% चढ़कर 2,609.90 का 52-सप्ताह का उच्च स्तर बनाया, जो 2 नवंबर, 2020 के 1,154 रूपये के 52-सप्ताह के लोअर लेवल से 127% वृद्धि दर्शाता है.
शेयरखान कि रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, “मजबूत बिक्री प्रदर्शन के कारण, उम्मीद है कि टाइटन वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में राजस्व और परिचालन लाभ में क्रमशः 73% और 157% की वृद्धि के साथ मजबूत प्रदर्शन देगा. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले तिमाहियों में चल रहे त्योहारी सीजन के दौरान व्यवसायों में उच्च मांग के साथ रुझान जारी रहेगा.”
कंपनी के आभूषण और अन्य व्यवसायों में उम्मीद से बेहतर वृद्धि के कारक के लिए हमने आय अनुमानों को संशोधित किया है. FY2021-FY2024 में टाइटन राजस्व और PAT में क्रमशः 23% और 54% के मजबूत CAGR ग्रोथ को प्राप्त करेगी.
रिपोर्ट में कहा गया है, “स्टॉक वर्तमान में अपने FY2023E और FY2024E EPS (और इसके FY2023/FY2024E EBIDTA के 50.2x/41.9x के EV/EBIDTA) पर क्रमशः 77x और 64x पर कारोबार कर रहा है. हम संशोधित 2,790 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी ‘Buy’ सिफारिश को बनाए रखते हैं.”
टाटा पावर का शेयर गुरुवार को 0.76% गिरावट के साथ 222.45 रूपये पर बंद रहा, लेकिन इससे पहले इंट्रा-डे कारोबार में इसने 236.25 का 52-सप्ताह का उच्च स्तर बनाया, जो 29 अक्टूबर, 2020 के 51.65 रूपये के 52-सप्ताह के लोअर लेवल से 357% वृद्धि दर्शाता है.
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने कहा कि कार्यशील पूंजी प्रबंधन ने शुद्ध कर्ज को नियंत्रण में रखने में मदद की है. इसके अलावा, गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों की बिक्री के माध्यम से बैलेंस शीट का निरंतर विचलन कंपनी के लिए प्रमुख निकट अवधि के ट्रिगर हैं.
टाटा केमिकल्स ने बुधवार को 14.04% बढ़कर 1,107.10 रुपये पर बंद होने से पहले 1,144.30 रुपये के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूकर सुर्खियां बटौरी और F&O सेगमेंट में तीसरे सबसे ज्यादा गेनर के रूप में बंद हुआ. फिर, गुरुवार को 2.15% गिरावट के साथ 1,083.95 रूपये पर बंद रहा, लेकिन इंट्रा-डे कारोबार में इसने 1,144.50 का 52-सप्ताह का उच्च स्तर हासिल किया, जो 4 नवंबर, 2020 के 303.20 के 52-सप्ताह के लोअर लेवल से 278% वृद्धि दर्शाता हैं.
ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के मुताबिक ये शेयर उनके पसंदीदा स्टॉक्स कि लिस्ट में लंबे समय से शामिल हैं. इस स्टॉक पर तेजी के पूर्वाग्रह को बरकरार रखते हुए ब्रोकरेज ने कहा कि यह तत्काल निकट अवधि में 1,200 रुपये के स्तर की ओर बढ़ रहा है और यदि कोई इसे मध्यम से लंबी अवधि के लिए रखता है तो 1,500 रुपये के करीब उच्च स्तर भी संभव है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।