टारसंस प्रॉडक्ट्स का IPO अगले सप्ताह आने वाला है. अगर आप इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पहले ये 9 जरूरी बातें जान लें.
ऑफर 15 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. बोली लगाने की आखिरी तारीख 17 नवंबर होगी. एंकर बुक के सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया एक दिन पहले 14 नवंबर को शुरू हो जाएगी.
कंपनी ने IPO के लिए 635-662 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसकी फेस वैल्यू दो रुपये प्रति शेयर है.
निवेशक न्यूनतम 22 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,564 रुपये की बोली लगानी होगी. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 286 शेयर के लिए 1,89,332 रुपये के लिए बोली लगा सकते हैं.
पब्लिक ऑफर 1,023.47 करोड़ रुपये का होगा. इसमें 150 करोड़ रुपये के फ्रेश इशू होंगे. शेयरधारकों की ओर से 873.47 करोड़ रुपये के 1,32,00,000 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश किए जाएंगे.
फ्रेश इशू के जरिए जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज के रीपेमेंट/प्रीपेमेंट के लिए होगा. साथ ही मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए भी इसका इस्तेमाल होगा.
ऑफर के करीब 50 प्रतिशत शेयर क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और बाकी 15 पर्सेंट गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए हैं.
टारसंस प्रॉडक्ट्स देश की प्रमुख लाइफ साइंसेज कंपनी है. कंपनी तीन दशक से अधिक समय से लैबवेयर का उत्पादन और सप्लाई कर रही है. फिलहाल इसकी पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2021 में 234.29 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2019 में 184.72 करोड़ रुपये था. इस दौरान उसका मुनाफा 38.96 करोड़ रुपये से उछलकर 68.87 करोड़ रुपये पहुंच गया.
IPO के लीड बुक मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और SBI कैपिटल मार्केट्स हैं. रजिस्ट्रार KFintech है.
इशू के अलॉटमेंट का तरीका 17 नवंबर तक तय हो जाएगा. रिफंड 24 नवंबर तक किए जाएंगे. अलॉट हुए शेयर 25 नवंबर तक निवेशकों को क्रेडिट हो जाएंगे. कंपनी 26 नवंबर को शेयर बाजार में कदम रख सकती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App करें।
बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021क्या होता है बेस इफेक्ट? ऐसे समझिए
Updated:November 30, 2021