Sunteck Realty Stock News: सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) की सेल्स बुकिंग सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 272 करोड़ रुपये पहुंच गई. कंपनी ने सोमवार को बताया कि हाउसिंग डिमांड बढ़ने से ऐसा हुआ. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इसकी सेल्स बुकिंग 200 करोड़ रुपये की रही थी.
कंपनी के तिमाही नतीजे सामने आने के बाद इसके स्टॉक BSE पर सोमवार दोपहर में 24.60 अंक या 4.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ 522.05 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए.
मुंबई की इस रियल्टी फर्म ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ग्राहकों से हुआ कलेक्शन 47 फीसदी बढ़कर 207 करोड़ रुपये पहुंच गया. बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 141 करोड़ रुपये था.
सनटेक ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी के कामकाज में पहली तिमाही में बनी तेजी बरकरार रही. प्री-सेल्स और कलेक्शन में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. कलेक्शन एफिशियंसी भी बेहतर हुई है.’
कंपनी का कहना है कि मौजूदा पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित करने और खुद की विकास क्षमता से कैश फ्लो में वृद्धि करने में मदद मिली है. मुंबई महानगर क्षेत्र के प्रोजेक्ट्स की मदद से प्री-सेल्स में हो रही बढ़त की रफ्तार को बरकरार रखने में मदद मिलेगी. नए लॉन्च और रेडी-टू-मूव-इन प्रॉपर्टी का इसमें बड़ा योगदान रहेगा.
वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने शहाड (कल्याण, ठाणे) इलाके में अमर डाई केम लिमिटेड के साथ मिलकर एक डिवेलपमेंट प्लान की घोषणा की थी. 50 एकड़ के इस प्रोजेक्ट में करीब एक करोड़ वर्ग फुट तक डिवेलपमेंट होने की क्षमता है. कंपनी ने कहा है कि अगले सात-आठ वर्षों में इससे करीब नौ हजार करोड़ रुपये का टॉप-लाइन जनरेट होने की उम्मीद है.