रक्षा क्षेत्र की कंपनी Paras Defence and Space Technologies के शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार में धमाका कर सकते हैं. हाल ही में इस कंपनी ने 171 करोड़ रुपए का आईपीओ पूरा किया. बाजार के जानकारों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में यह शेयर, इश्यू के ऊपरी प्राइस बैंड (175 रुपए) से 120 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
बता दें कि कंपनी का आईपीओ करीब 304 गुना सब्सक्राइब हुआ था. दिलचस्प है कि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में यह इश्यू करीब 927 गुने सब्सक्राइब हुआ, जबकि क्वालिफाइड संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 169 गुने की मांग रही.
UnlistedArena.com के को-फाउंडर अभय दोषी का कहना है, “गुरुवार को ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 215 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे. 200 रुपए के आसपास यह स्थिर नजर आ रहा है. यह मौजूदा वित्त वर्ष के सबसे धमाकेदार लिस्टिंग साबित हो सकती है.”
आईपीओ में करीब 140 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए. इसका प्राइस बैंड 165-175 रुपए था. मंगलवार को जब इश्यू जारी हुआ तो कुछ घंटों के भीतर ही यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया.
इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल पूंजीगत खर्चों, कामकाजी जरूरतों और लोन की अदायगी वगैरह में की जाएगी. कंपनी, रक्षा और स्पेस इंजीनियरिंग उत्पाद और सॉल्यूशन के क्षेत्र में डिजाइनिंग, डेवलपिंग, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग आदि की सेवा देती है. कंपनी के कारोबार का ज्यादातर संबंध केंद्र सरकार से है.