Stocks Under 500: इन शेयरों ने दिया तगड़ा रिटर्न, 500 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये धाकड़ स्टॉक्स

stocks under 500: फिलहाल करीब 675 ऐसे स्टॉक्स ऐसे हैं जो 500 रुपये से कम पर चल रहे हैं. इन स्टॉक्स ने एक साल में 100% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Butterfly Gandhimathi Appliances, dolly khanna, Wealth Creator stock, investment, kitchen appliances

pixabay

pixabay

शेयर बाजार में निवेशकों को पिछले एक साल में अच्छा-खासा रिटर्न मिला है. करीब 675 स्टॉक्स ऐसे हैं जो कि 500 रुपये से कम पर कारोबार कर रहे हैं. खास बात ये है कि इन स्टॉक्स ने पिछले साल अप्रैल से अब तक 100% रिटर्न दिया है. 1,330% रिटर्न के साथ सुबेक्स इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला शेयर रहा है. यह शेयर पिछले साल 27 अप्रैल को 3.86 रुपये पर था जो कि इस साल 26 अप्रैल को 55.20 रुपये पर पहुंच गया.

दूसरी ओर, इसी अवधि में BSE सेंसेक्स 52 फीसदी चढ़ा है. मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक, कोविड-19 महामारी से पैदा हुई अनिश्चित स्थिति के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार खरीदारी और RBI और सरकार के लिक्विडिटी को लेकर उठाए गए कदमों के चलते घरेलू बाजार को ऊपर चढ़ने में मदद मिली है.

अन्य टॉप गेनर्स

हेक्सा ट्रेडेक्स, RRIL, स्टैंडर्ड बैटरीज, बिहार स्पॉन्ज, जेके एंटरप्राइजेज और गारवेयर सिंथेटिक्स जैसी कंपनियों ने भी इनवेस्टमेंट पर 1,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 1,000% रिटर्न का मतलब है कि अगर आपने इन शेयरों में 10,000 रुपये लगाए होंगे तो महज 12 महीने के भीतर ही ये पैसा 1 लाख रुपये में बदल गया होगा.

इस दौरान एवरेस्ट कैंटो सिलेंडर्स ने 823%, CG पावर ने 724%, एक्सप्रो इंडिया (640%), बोरोसिल रिन्यूएबल्स (541%), मैग्मा फिनकॉर्प (529%) और जिंदल स्टील एंड पावर ने 437% रिटर्न दिया है. इस वक्त बीएसई पर करीब 1,950 स्टॉक्स ऐसे हैं जो कि 500 रुपये से कम पर कारोबार कर रहे हैं.

इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

IDFC फर्स्ट बैंक

एंजेल ब्रोकिंग ने 77 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस कंपनी को खरीदने की सलाह दी है. IDFC फर्स्ट बैंक अपनी ऐतिहासिक एवरेज वैल्यूएशंस के मुकाबले काफी सस्ते पर चल रहा है.

NRB बेयरिंग्स

एंजेल ब्रोकिंग को 150 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ NRB बेयरिंग्स में 40 फीसदी उछाल की उम्मीद है. ब्रोकरेज के मुताबिक, NRB ऑटो कंपनियों को बेयरिंग्स की मुख्य सप्लायर है. कंपनी टू-व्हीलर्स, PV, CV, थ्री-व्हीलर्स और ट्रैक्टर्स OEM को बेयरिंग्स सप्लाई करती है और इसका एक बड़ा कस्टमर बेस है.

फेडरल बैंक

फेडरल बैंक पुरानी पीढ़ी के भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में शुमार है. इसकी कुल एसेट्स 1.9 लाख करोड़ रुपये की हैं और इसका डिपॉजिट बेस 1.56 लाख करोड़ रुपये और लोन बुक 1.2 लाख करोड़ रुपये की है. पिछले कुछ वर्षों में इसके NPA स्थिर रहे हैं. एंजेल ब्रोकिंग ने इसके लिए 110 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

अशोक लीलैंड

ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए 145 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है, “हमारा मानना है कि कंपनी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ग्रोथ की वापसी का फायदा उठाएगी. साथ ही इसे सरकार की वॉलेंटरी स्क्रेपेज पॉलिसी का भी फायदा मिलेगा.”

ITC

ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म CLSA ने ITC के लिए 275 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. CLSA ने कहा है, “कोविड के दौर में वैध सिगरेट इंडस्ट्री का वॉल्यूम 2020-21 में काफी गिरा है. लो बेस की वजह से 2021-22 में इसका वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद है. लेकिन, कोविड की पाबंदियों से रिकवरी पर लगाम लग सकती है. हमारी बाय कॉल में दूसरे FMCG सेगमेंट्स में के-शेप वाली रिकवरी को शामिल किया गया है.”

(डिस्क्लेमरः स्टॉक्स में निवेश करने से पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें. इनके बारे में अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह कर लें. मनी9 की इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.)

Published - April 28, 2021, 09:22 IST