अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Stocks to buy today: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि निफ्टी शुरुआती दौर में 140 अंक लुढ़क सकता है. सितंबर के लिए मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा आज, 1 अक्टूबर 2021 को घोषित किया जाएगा. भारत के आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन पिछले महीने के 9.9% की तुलना में अगस्त में 11.6% बढ़ा, जबकि आधार प्रभाव कम लाभकारी था. कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली सहित कोर सेक्टर में पिछले साल अगस्त में 6.9% की गिरावट आई थी, जबकि जुलाई में यह 7.6% थी. हालांकि आप बाजार में गिरावट के बीच भी मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के मुताबिक
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज | खरीदें | स्टॉप लॉस: 1428 रुपये | टारगेट प्राइस: 1525 रुपये
गुजरात गैस | खरीदें | स्टॉप लॉस: 625 रुपये | टारगेट प्राइस: 660 रुपये
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापरिया के अनुसार
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज | खरीदें | स्टॉप लॉस: 1425 रुपये | टारगेट प्राइस: 1530 रुपये
यूनाइटेड स्पिरिट्स | खरीदें | स्टॉप लॉस: 832 रुपये | टारगेट प्राइस: 890 रुपये
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)