Stock Market: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले लोगों को आमतौर पर दो सवाल सबसे ज्यादा परेशान करते हैं. पहला ये कि क्या शेयर बाजार का जोखिम लेना चाहिए और दूसरा ये कि अगर शुरुआत करें तो किस कंपनी के स्टॉक के साथ? 24 लाख सब्सक्राइबर्स को शेयर मार्केट के इन्हीं सवालों के जवाब देते हैं मशहूर यूट्यूबर प्रांजल कामरा. उनका मानना है कि सभी अमीर बनना चाहते हैं लेकिन इसके लिए निवेश की आदत डालनी जरूरी है. रिटर्न देने के मोर्चे पर शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड्स बेजोड़ रहे हैं. बस दो बातों का रखना होगा ख्याल – पहला कि इक्विटी में पैसा लगाएं तो लंबे समय के लिए और दूसरा कि हर किसी की राय के आधार पर अपनी निवेश रणनीति ना बदलते रहें.
जब कोई शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश शुरू करता है तो सबसे बड़ी उलझन यही होती है कि किस शेयर से शुरुआत कर पैर जमाए जाएं. अगर आप एक शेयर नहीं चुन पा रहे हैं या ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते तो म्यूचुअल फंड चुनकर भी शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं. कामरा कहते हैं कि शेयर चुनने का गुरूमंत्री यही है कि आप जिस कंपनी का सामान खरीदते हैं, जिसके बिजनेस मॉडल को समझते हैं और अपने आस-पास जिस कंपनी के सामान को धडल्ले से बिकते देख रहे हैं, यानी जिसकी डिमांड हैं तो बस वही है वो कंपनी जिसपर आपको दांव लगाना चाहिए और शेयर खरीदना चाहिए.
कई बार लोग ये मानते हैं कि शेयर बाजार (Stock Market) में एंट्री के लिए उन्हें ढेर सारे पैसे चाहिए. लेकिन कामरा कहते हैं कि सिर्फ 10,000 रुपये भी आपको मालामाल कर सकते हैं. निवेश की ठानें और कोशिश करने पर आप 3-4 महीनों में 10,000 जमा कर पाएंगे. इस रकम को लगातार इन्वेस्ट करते रहिए. जितना लंबा ये इन्वेस्टमेंट चक्र चलेगा आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी. 10,000 रुपये में तीन बार ऐसी कंपनी ढूंढें जिनकी आय 10 गुना बढ़े और आप उस कंपनी के बारे में जानते हों. 10,000 रुपये 10 साल में हो जाएंगे 1 लाख और इस 1 लाख को दोबारा इन्वेस्ट करेंगे तो 10 साल में बनेंगे 10 लाख. इस निवेश के चक्र को आगे बढ़ाएं और आप बन सकते हैं करोड़पति.
इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि आप ढेरों शेयर बटोरते जाएं. बस 10 चुनिंदा अच्छी कंपनियों के शेयर चुनें और उनमें निवेश करें. समय-समय पर समीक्षा करते रहें.
प्रांजल कामरा के साथ पूरी बतचीत इस वीडियो में देखें:
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।