अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Stock Market: मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के गुरुवार को लाल निशान में खुलने की संभावना है. पिछले सत्र में, इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स 194 अंक उछलकर पहली बार 53,000 अंक से ऊपर बंद हुआ था. इस दौरान मैटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी गई थी. निवेशक केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले खरीद के मोड में थे. इसी के चलते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 193.58 अंक या 0.37% चढ़कर 53,054.76 के अपने नए उच्च स्तर पर बंद हुआ था.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप दांव लगा सकते हैं.
एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के मुताबिक
Granules खरीदें, स्टॉप लॉस 337 रुपये, टारगेट प्राइस 350-355 रुपये
गरवारे टेक्नीकल फाइबर खरीदें, स्टॉप लॉस 3350 रुपये, टारगेट प्राइस 3450-3500 रुपये
एंजेल ब्रोकिंग के स्नेहा सेठ के अनुसार
भारतीय होटल खरीदें, स्टॉप लॉस 147.30 रुपये, टारगेट प्राइस 161 रुपये
हिंडाल्को खरीदें, स्टॉप लॉस 380 रुपये, टारगेट प्राइस 417 रुपये
मानस जायसवाल तकनीकी अनुसंधान समूह के मानस जायसवाल के मुताबिक
आरबीएल बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 217 रुपये, टारगेट प्राइस 235 रुपये
टाटा स्टील खरीदें, स्टॉप लॉस 1284 रुपये, टारगेट प्राइस 1275 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)
Published - July 8, 2021, 09:36 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।