Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुक्रवार को निफ्टी सपाट खुल सकता है. इससे पहले इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक में बढ़त के चलते गुरुवार को बाजार 393 अंक चढ़ा था. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 0.75% बढ़कर 52,699 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 103.50 अंक या 0.66% बढ़कर 15,790.45 पर पहुंच गया था. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 स्टॉक्स बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
एंजेल ब्रोकिंग की स्नेहा सेठ के मुताबिक
डाबर खरीदें, स्टॉप लॉस 557.5 रुपये, टारगेट प्राइस 588 रुपये
लार्सन एंड टुब्रो खरीदें, स्टॉप लॉस 1,472 रुपये, टारगेट प्राइस 1,568 रुपये
वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइज़र्स के आशीष कयल के अनुसार
बैंको प्रोडेक्ट खरीदें, स्टॉप लॉस 190 रुपये, टारगेट प्राइस 210 रुपये
मेनन बियरिंग्स खरीदें, स्टॉप लॉस 69 रुपये, टारगेट प्राइस 78 रुपये
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज खरीदें, स्टॉप लॉस 3,280 रुपये, टारगेट प्राइस 3,570 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)
Published - June 25, 2021, 09:08 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।