Stock Market: बुधवार की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार खुलेंगे. कल डॉ अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर शेयर बाजार बंद थे. आज बाजार में गुरुवार होने के नाते वीकली एक्सपायरी से हलचल रह सकती है. वहीं मंगलवार रात को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऐलान किए राज्य में 15 दिन के कर्फ्यू को भी आज ही शेयर बाजार पचाएगा. देश में बढ़ते कोरोना मामलों से एक्सचेंजों पर भी निवेशकों में चिंता बनी है. भारत में एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.
राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना मामले और मेडिकल इंफ्रा पर दबाव से मुख्यमंत्री ने 1 मई तक के सेक्शन 144 के तहत कर्फ्यू का ऐलान किया है. इसके अंतर्गत केवल जरूरी सेवाओं को चालू रखा जाएगा. फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई में इस तरह की पांबदियों से अर्थव्यस्था के लिए चिंता खड़ी होती है और ऐसे में शेयर बाजार के लिए भी ये निगेटिव ट्रिगर का काम करेगा.
एशियाई बाजार में आज सुस्ती दिख रही है. हांग कांग का हेंग सेन 200 अंक नीचे है. तो वहीं शंघाई कंपोजिट भी 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. लेकिन निक्केई 60 अंकों की बढ़त बनाए हुए है. SGX निफ्टी पर भी हल्का दबाव दिख रहा है.
US मार्केट से संकेत थोड़े पॉजिटिव हैं. यहां डाओ जोन्स 30 फ्यूचर्स 50 अंकों यानी तकरीबन 0.15 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. लेकिन कल S&P 500 में 0.4 फीसदी की गिरावट आई थी तो वहीं नैसडैक (Nasdaq) 1 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ था. तो वहीं यूके का FTSE 100 लगभग 0.71 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ था.
इन्फोसिस ने चौथी तिमाही में साल दर साल मुनाफे में 17.47 फीसदी की बढ़त दिखाई है. कंपनी ने नतीजों के साथ ही 9,200 करोड़ रुपये के बायबैक का भी ऐलान किया है. इन्फोसिस 1750 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी जो 13 अप्रैल के क्लोजिंग भाव से 25 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा इस IT दिग्गज ने वित्त वर्ष 2021 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
TCS, इन्फोसिस के मार्च तिमाही नतीजों के बाद आज IT दिग्गज विप्रो के चौथी तिमाही के नतीजों पर नजर रहेगी. इसके साथ ही आज हैथवे भवानी केबलटेल एंड डाटाकॉम और टिनप्लेट कंपनी भी अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.
NSE के डाटा के मुताबिक मंगलवार (13 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश में 730.81 करोड़ रुपये के शेयरों की विकवाली की थी तो वहीं घरेली संस्थागत निवेशकों ने कुल 243.8 करोड़ शेयरों की खरीदारी की थी.
सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में हरियाली लौटी थी. सेंसेक्स 660 अंकों की तेजी लेकर 48,544 के करीब टिका था तो वहीं निफ्टी ने 194 अंकों की तेजी लेकर 14,500 का अहम स्तर थामा था. लेकिन सोमवार को बाजार में बड़ी गिरावट आई थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।