Stock Market Update: शेयर बाजार में पिछले चार दिन से लगातार जारी तेजी के सिलसिले पर शुक्रवार को विराम लग गया. शुक्रवार को बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 984 अंक गिरकर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में बने हुए नकारात्मक रुझानों के बीच फाइनेंशियल स्टॉक्स में बिकवाली हुई और इससे बाजार औंधे मुंह गिर पड़ा. इसके अलावा, कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर भी बाजार में चिंता का माहौल बना हुआ है.
सेंसेक्स में 2 फीसदी की गिरावट
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 983.58 अंक या 1.98% गिरकर 48,782.36 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह से NSE निफ्टी 263.80 अंक या 1.77% गिरकर 14,631 पर बंद हुआ है.
HDFC, ICICI बैंक गिरे, ONGC, सन फार्मा चढ़े
HDFC बैंक और HDFC सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरने वालों में शामिल रहे और इन दोनों के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. इसके अलावा, ICICI बैंक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, M&M, HUL, TCS और मारुति में भी गिरावट का दौर रहा.
दूसरी ओर, ONGC, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज और बजाज ऑटो चढ़कर बंद हुए हैं.
फाइनेंशियल स्टॉक्स में बिकवाली बनी वजह
रिलायंस सिक्योरिटीज के हेड-स्ट्रैटेजी, बिनोद मोदी के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल संकेतों और फाइनेंशियल स्टॉक्स में भारी बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेज गिरावट आई है.
अप्रैल में चीन में फैक्टरी एक्टिविटी के उम्मीद के मुकाबले कम बढ़ने के चलते एशियाई बाजारों में चिंता का माहौल पैदा हुआ और इससे सेंटीमेंट कमजोर हुआ. इसका असर भी भारतीय बाजारों पर पड़ा है.
फार्मा, मेटल्स और आईटी को छोड़कर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में बिकवाली का दबाव देखा गया है.
कोविड को लेकर है चिंता का माहौल
उन्होंने कहा, “कोविड की दूसरी लहर के चलते हर दिन देश में 3 लाख से ज्यादा मामलों का आना और बड़ी संख्या में मौतें चिंता की एक बड़ी वजह है. राज्य सरकारें और केंद्र ऐसे में और पाबंदियों का ऐलान कर सकते हैं.
ऐसे में जब तक कोविड-19 के मामलों में कोई स्पष्ट गिरावट नजर नहीं आती और हालात काबू में नहीं आते, तब तक मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा.”
दूसरे एशियाई बाजारों में भी गिरावट
एशिया के दूसरे बाजारों की अगर बात करें तो शांघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो गिरकर बंद हुए हैं.
दूसरी ओर, यूरोपीय बाजारों में मामूली बढ़त जारी थी. दूसरी ओर, इंटरनेशनल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.31 फीसदी गिरकर 67.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.