Stock Market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले हैं. हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार ने अपनी बढ़त गवां दी और गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 140 अंक की बढ़त लेकर 58,630.06 पर खुला. सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर यह 0.15 फीसद या 86.09 अंक की गिरावट के साथ 58,404.84 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 58,779.42 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एचयूएल, एशियन पेंट, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, भारती एयरटेल और पावरग्रिड में देखने को मिली. वहीं, मारुति, एक्सिस बैंक, बजाज-ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर निफ्टी 0.01 फीसद या 1.15 अंक की बेहद मामूली तेजी के साथ 17,398.05 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,450.50 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,481.10 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर और 21 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी, एचयूएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट और ग्रेसिम में देखने को मिली. वहीं, मारुति, अडानी पोर्ट्स, बजाज-ऑटो, हीरोमोटोकॉर्प, और टाटा मोटर्स में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.