Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक बढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 200.35 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 52,750.01 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 60.15 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,808.60 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स (Sensex) में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी मारुति में रही. इसके अलावा टाइटन, इंफोसिस, टाटा स्टील, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
दूसरी ओर पावरग्रिड (Power Grid) , एनटीपीसी (NTPC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंडसइंड बैंक और एचयूएल (HUL) लाल निशान में थे.
पिछले सत्र में सेंसेक्स 185.93 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,549.66 पर और निफ्टी 66.25 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,748.45 पर बंद हुआ था.
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत बढ़कर 74.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपड़िया की सलाह
सिप्ला | खरीदें | स्टॉप लॉस 960 रुपये | टारगेट प्राइस 1020 रुपये
बर्गर किंग | खरीदें | स्टॉप लॉस 156 रुपये | टारगेट प्राइस 171 रुपये
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोया की सलाह
टाटा कंज्यूमर | खरीदें, स्टॉप लॉस 749 रुपये, टारगेट प्राइस 775 रुपये
टाइटन खरीदें, स्टॉप लॉस 1710 रुपये, टारगेट प्राइस 1770 रुपये
मानस जायसवाल टेक्नीकल रिसर्च ग्रुप के मानस जायसवाल के मुताबिक
एयू बैंक | खरीदें | स्टॉप लॉस 1044 रुपये | टारगेट प्राइस 1135 रुपये
पावर ग्रिड | खरीदें | स्टॉप लॉस 229 रुपये | टारगेट प्राइस 248 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।