इन शेयरों ने पिछले हफ्ते दर्ज की शानदार बढ़त, जानिए पूरी डिटेल

Stock Market: जेबी केमिकल्स, टाटा एलेक्सी, पीएनसी इंफ्राटेक, ईक्लर्क्स सर्विसेज, यूफ्लेक्स और सुजलॉन एनर्जी में भी 10% से अधिक की तेजी आई.

sensex, BSE, NSE, nifty, RIL AGM, RIL, infosys

Stock Market: BSE 500 इंडेक्स के कम से कम 57% शेयर पिछले हफ्ते निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न देने में कामयाब रहे. 26% की तेजी के साथ, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज इंडेक्स में टॉप गेनर के रूप में शामिल हुआ. इसके बाद में जगह बनाई रूट मोबाइल ने जिसमें 23% की तेजी दिखी और फिर इंडोको रेमेडीज ने जिसके शेयरों में 21% का उछाल देखने को मिला.

कुल मिलाकर, पिछले हफ्ते 2 जुलाई को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83% गिरकर 52,484.67 पर आकर सिमट गया. इसी तरह, 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 138.15 अंक या 0.87% गिरकर 15,722.20 पर आ गया.
जेबी केमिकल्स, टाटा एलेक्सी, पीएनसी इंफ्राटेक, ईक्लर्क्स सर्विसेज, यूफ्लेक्स, सुदर्शन केमिकल, जिंदल सॉ, सुजलॉन एनर्जी, स्टर्लिंग एंड विल्सन और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी 13% -18% के बीच बढ़त हासिल की.

बाजार को खींचने वाले फेक्टर्स

बाजार ने सप्ताह की शुरुआत एक खराब खबर से की. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा कि करंट फाइनेंशियल ईयर के लिए ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीडीपी) की ग्रोथ का अनुमान 10.1% था, जो कोविड 2.0 के कारण अब होने की संभावना नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि FY22 में ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीडीपी) की ग्रोथ 9.6% होगी. S&P ग्लोबल रेटिंग्स से कुछ चिंताएं भी उभरी हैं, जिसमें कहा गया था कि अगले 12-24 महीनों में अर्थव्यवस्था में संभावित रिबाउंड के बावजूद, कोविड महामारी के चलते स्ट्रक्चर डेफिसिट और राज्यों के कर्ज की स्थिति और खराब हो सकती है.

डोमेस्टिक रेटिंग एजेंसी ICRA ने कहा NBFC द्वारा दिए गए लगभग एक तिहाई लोन रिस्की सेगमेंट में दिए गए हैं. और कोविड-19 के चलते ऐसे लेंडर्स की वजह से FY22 में नॉन परफोर्मिंग एसेट रेशियो 1% तक बढ़ने की उम्मीद है.
ट्रेडर्स आरबीआई के आंकड़ों से चिंतित दिखे जो बता रहे हैं कि इंडस्ट्रियल सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ 2020-21 के दौरान नेगेटिव रही, इसकी मुख्य वजह थी कोविड -19 महामारी के कारण किया गया लॉकडाउन. जून के महीने में इंडियन मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, सप्ताह के अंतिम दिन बाजारों ने अपने कुछ नुकसान को कम किया क्योंकि व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान का समर्थन किया कि सभी मुआवजे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए जल्द ही GST काउंसिल का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा.

गेनर्स और लूजर्स

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, HFCL, परसिस्टेंट सिस्टम्स, टेस्टी बाइट ईटेबल्स, CCLप्रोडक्ट्स, ICICI सिक्योरिटीज, लक्ष्मी मशीन वर्क्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, KSB एंड जेनसर गेनर्स में शामिल हुए जिनमें पिछले सप्ताह 10% से अधिक की तेजी दिखी. दूसरी ओर, अदानी टोटल गैस में 23% , अदानी ट्रांसमिशन में 20% , वोडाफोन आइडिया में 17% और अदानी ग्रीन एनर्जी में 13% की गिरावट देखी गई.

ध्यान देने वाले फेक्टर्स

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि डोमेस्टिक मार्केट ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले संकेतों को ट्रैक करना जारी रखेगा ताकि सही दिशा मिल सके. कोविड के मामलों में कमी और घरेलू स्तर पर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन से मार्केट में आई निराशा दूर होगी. सर्विसेज और कम्पोजिट PMI डेटा दो मेजर इकोनॉमिक डेटा हैं जो अगले हफ्ते जारी हो सकते हैं.

Published - July 4, 2021, 05:04 IST