अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Stock Market: मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के गुरुवार को हरे निशान में खुलने की संभावना है. पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को तीसरे सत्र में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट दर्ज की थी. इस दौरान बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. बाजार में बिकवाली हावी रही थी. इस दौरान लगभग 400 अंक की तेजी के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स कारोबार के अंतिम घंटे में 66.95 अंक या 0.13% कम होकर 52,482.71 के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 26.95 अंक या 0.17 प्रतिशत फिसलकर 15,721.50 के स्तर पर बंद हुआ था.
हालांकि बाजार में गिरावट के बावजूद आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हें. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के मुताबिक
अंबुजा सीमेंट बेचें, स्टॉप लॉस 350 रुपये, टारगेट प्राइस 334 रुपये
यूपीएल बेचें, स्टॉप लॉस 811 रुपये, टारगेट प्राइस 760 रुपये
जीएमएम पफौडलर खरीदें, स्टॉप लॉस 4550 रुपये, टारगेट प्राइस 4850 रुपये
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के अनुसार
आईआरसीटीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 1980 रुपये, टारगेट प्राइस 2150 रुपये
बंधन बैंक बेचें, स्टॉप लॉस 340 रुपये, टारगेट प्राइस 310 रुपये
आईटीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 195 रुपये, टारगेट प्राइस 215 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)