अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज (एसजीएक्स निफ्टी) पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि निफ्टी बुधवार को लाल निशान पर खुल सकता है. इससे पहले, वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर कमजोर रुख के बीच इंडेक्स की बड़ी कंपनियों टीसीएस, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में घाटे पर नज़र रखने के बाद, इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था. 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 18.82 अंक या 0.04% गिरकर 52,861.18 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 16.10 अंक या 0.1% गिरकर 15,818.25 के स्तर पर आ गया.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के अनुसार
गोदरेज प्रॉपर्टीज खरीदें, स्टॉप लॉस 1,400 रुपये, टारगेट प्राइस 1,500 रुपये
इंफोसिस खरीदें, स्टॉप लॉस 1,538 रुपये, टारगेट प्राइस 1,610 रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक बेचें, स्टॉप लॉस 1,775 रुपये, टारगेट प्राइस 1,710 रुपये
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के मुताबिक
3एम इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 23,600 रुपये, टारगेट प्राइस 26,600 रुपये
माइंडट्री बेचें, स्टॉप लॉस 2,600 रुपये, टारगेट प्राइस 2,420 रुपये
शैले होटल खरीदें, स्टॉप लॉस 182 रुपये, टारगेट प्राइस 205 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)