Stock Market: शेयर बाजार में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर देखा जा रहा है. बाजार में बीते सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव रहा. कोरोना के मामलों के बीच सोमवार को बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,061 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47770 के स्तर पर खुला था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 359 अंक यानी 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 14258 के स्तर पर खुला था. दिनभर बाजार में गिरावट रही थी. आज भी बाजार में गिरावट रहने के आसार हैं. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे शेयर हैं जिनमें रुपये लगाकर आप मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनपर आप दांव लगा सकते हैं. इससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है.
निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के अनुसार अंबुजा सीमेंट्स खरीदें, स्टॉप लॉस 290 रुपये, टार्गेट प्राइस 312-325 रुपये पावर ग्रिड बेचे, स्टॉप लॉस 207 रुपये, टार्गेट प्राइस 192-187 रुपये ब्रिटानिया खरीदें, स्टॉप लॉस 3680 रुपये, टार्गेट प्राइस 3830-3950 रुपये
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपारिया के मुताबिक अपोलो अस्पताल खरीदें, स्टॉप लॉस 3070 रुपये, टार्गेट प्राइस 3300 रुपये ग्लेनमार्क खरीदें, स्टॉप लॉस 565 रुपये, टार्गेट प्राइस 606 रुपये कोटक महिंद्रा बैंक बेचे, स्टॉप लॉस 1745 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,630 रुपये
कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट रही थी. इस दौरान सेंसेक्स 882 अंक नीचे 47,949 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 258 अंकों की गिरावट के साथ 14,359 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 47,362 तक भी फिसला था. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयरों में लाल निशान में बंद हुए थे. जिसमें सबसे ज्यादा गिरावट पावर ग्रिड के शेयर में रही थी.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।