Stock Market: शुरुआती कमजोरी को भूलते हुए शेयर बाजार में हरियाली लौटी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 185 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन, अब तेज रिकवरी दिखाते हुए सेंसेक्स 276.68 अंकों की मजबूती लेकर 51,699.56 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 71 अंकों के उछाल के साथ 15,506.90 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स 64 अंकों की गिरावट के साथ 51,476.22 पर खुला था. 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी में भी शुरुआत 17 अंकों की गिरावट के साथ 15,437.75 पर हुई थी.
शुरुआती कारोबार में HDFC बैंक, HDFC, इन्फोसिस, TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज में दबाव देखने को मिला था. वहीं एशियाई बाजारों से भी कमजोर संकेत की वजह से दबाव देखने को मिला था.
रिकवरी लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज अब सेंसेक्स में टॉप गेनर है. शेयर 2.2 फीसदी की तेजी के साथ 2141 के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, टॉप 5 गेनर्स में ICICI बैंक, भारतीय एयरेटल, ITC और टाइटन शामिल हैं.
वहीं, M&M, इन्फोसिस, L&T और HCL टेक में सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.
शुक्रवार को सेंसेक्स 307.66 अंकों की मजबूती के साथ 51,422.88 पर बंद हुआ था और निफ्टी 97.8 अंकों के उछाल के साथ 15,435.65 पर टिका था.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार के मुताबिक, “चीन और वियतनान में नए कोविड-19 मामलों का मिलना चिंताजनक है. इससे एशियाई बाजारों के सेंटिमेंट पर असर पड़ सकता है. वहीं भारत में कोविड के नए मामलों में गिरावट आई है और धीरे-धीरे अनलॉकिंग की प्रक्रिया कई राज्य शुरू कर रहे हैं जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी.”
शुक्रवार के ट्रेड में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कुल 913.59 करोड़ रुपके के शेयरों की खरीदारी की गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.41 फीसदी बढ़कर 69 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।