Stock Market: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी बढ़त के साथ खुले है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 268 अंक की बढ़त लेकर 59,409.98 पर खुला. सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर यह 0.71 फीसद या 425.71 अंक की तेजी के साथ 59,566.87 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 59,606.79 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 4 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, मारुति और टाइटन में देखने को मिली. वहीं, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में अच्छी-खासी बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 01 मिनट पर निफ्टी 0.06 फीसद या 105.40 अंक की तेजी के साथ 17,734.90 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,709.65 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,754.15 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान पर, 11 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा.
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, मारुति और टाइटन में देखने को मिली. वहीं, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, ओएनजीसी और यूपीएल में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
शुरुआती कारोबार में तीन सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर और शेष हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.97 फीसदी और सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 1.75 फीसदी देखी गई.