Stock Market: सोमवार के सेशन में रिकॉर्ड तेजी के बाद मंगलवार को भी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज मजबूती के साथ नई ऊंचाई पर खुले हैं लेकिन ऊपरी स्तरों से अब दबाव देखने को मिल रहा है.
मंगलवार को 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स ने 54.44 अंकों की बढ़त के साथ 52,382.95 पर कारोबार की शुरुआत की और 50 शेयरों के इंडेक्स निफ्टी 13.85 फीसदी के उछाल के साथ 15,765.50 पर खुला.
फिलहाल सेंसेक्स 77 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 52,251 पर कारोबार कर रहा है. वही, निफ्टी 31.80 अंक फिसलकर 15,719.85 पर है.
IT शेयरो में खरीदारी
आज IT शेयरों में तेजी का रुझान है और सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में इसी सेक्टर के शेयर शामिल हैं. 2.16 फीसदी के उछाल के साथ टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर है, उसके बाद इंफोसिस और एचसीएल टेक. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.09 फीसदी चढ़ा है. वहीं, HUL जैसे हेविवेट्स की बदौलत FMCG इंडेक्स भी 0.35 फीसदी ऊपर है.
बैंक शेयरों में दबाव
लेकिन, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और SBI में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक 0.99 फीसदी गिरावट के साथ 35,092.25 पर कारोबार कर रहा है.
मेटल और फार्मा भी फिसले
आज मेटल शेयरो में भी बिकवाली का रुझान है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.98 फीसदी नीचे है. जेएसडब्लु, हिंडाल्को, वेदांता, NALCO, टाटा स्टील में 2-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.
फार्मा शेयरों में आज हल्का दबाव देखने को मिल रहा है. फार्मा इंडेक्स भी 0.63 फीसदी फिसला है. एंजल ब्रोकिंग से देवांग शाह कहते हैं कि फार्मा शेयरों में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है. उन्होंने सेक्टर में ल्यूपिन पर खरीदारी के लिए 1200 के स्टॉप लॉस के साथ 1270 रुपये का लक्ष्य दिया है.
सोमवार के सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग दी थी.
सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से 983.97 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की गई थी जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से 186.46 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई है.