Stock Market: एशियाई साथियों में कमजोर रुख के बीच प्रमुख इंडेक्स इंफोसिस, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट के बाद इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार को 164 अंक गिर गया. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 164.11 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,318.60 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 41.50 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,680 के स्तर पर बंद हुआ.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट
बजाज फिनसर्व सेंसेक्स पैक में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ शीर्ष स्थान पर रहा, इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक का स्थान पर रहा.
इनमें रही तेजी
दूसरी ओर, डॉ रेड्डीज, बजाज ऑटो, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी लाभ पाने वालों में से थे. रिलायंस सिक्योरिटीज के हेड- स्ट्रेटेजी बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयरों में कारोबार जारी रहा क्योंकि ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी में रिबाउंड फाइनेंशियल और आईटी स्पेस में प्रॉफिट-बुकिंग से प्रभावित था. उनके मुताबिक, मजबूत जून महीने के डिस्पैच की सूचना ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ऑटो इंडेक्स को तेज रिबाउंड देखने के लिए दी है. हालांकि वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों से भी धारणा प्रभावित हुई है.
वहीं एशिया में शंघाई, सियोल और टोक्यो में शेयर नुकसान के साथ बंद हुए. मध्य सत्र के सौदों में यूरोप के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत बढ़कर 75.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.