Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. बाजार ने शुक्रवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex)पहली बार 60 हजार के आकंड़ें को पार कर गया है. सेंसेक्स 375.05 अंक यानी की 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 60,260.41 पर खुला. वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty)100.55 अंक यानी की 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 17,923.50 पर ओपन हुआ है. कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ऑलटाइम हाई 60333 के स्तर पर पहुंच गया.
फिलहाल सेंसेक्स 310 अंकों की बढ़त के साथ 60196 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 81 अंक चढ़कर 17900 के पार हो गया है. बाजार मे रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों की दौलत 1.40 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. साथ ही, बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 263 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया.
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति में तेजी नजर आ रही है. हालांकि, टाटा स्टील, एचयूएल, टाइटन, एचडीएफसी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी है.
NSE पर टॉप गेनर में विप्रो का शेयर है. कंपनी का शेयर प्राइस 685 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके बाद इंफोसिस के शेयर में 1.55% की तेजी है. टाटा मोटर्स और टेक महिन्द्रा, ONGC शेयर्स टॉप गेनर में शामिल हैं.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी शेयरों में नजर आ रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2.59 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2.31 फीसदी की तेजी आई है. इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.43 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.24 फीसदी मजबूत हुआ है.
डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पारस डिफेंस का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) अंतिम दिन 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ को 2,17,26,31,875 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि 71,40,793 शेयरों की पेशकश की गई थी. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी को 927.70 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को 169.65 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 112.81 गुना सब्सक्राइब हुआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।