Stock market today: दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार भी बढ़त लेकर बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 0.41 फीसद या 226.47 अंक की बढ़त के साथ 55,555.79 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज अच्छी-खासी बढ़त लेकर 55,695.84 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 55,781.17 अंक तक और न्यूनतम 55,240.29 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में सोमवार को सबसे अधिक बढ़त एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावग्रिड में दर्ज हुई.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) सोमवार को 0.28 फीसद या 45.95 अंक की बढ़त के साथ 16,496.45 पर बंद हुआ. यह 16,592.25 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,592.50 अंक तक और न्यूनतम 16,395.70 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर, 27 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा.
Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त एचसीएल टेक, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट ग्रेसिम, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स और बजाज-ऑटो में दर्ज हुई.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 5 सेक्टोरल सूचकांकों को छोड़कर शेष सभी लाल निशान पर बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 1.70 फीसद दर्ज हुई. वहीं सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 1.70 फीसद दर्ज हुई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।