Stock Market: शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद गिरना शुरू हो गया. इस दौरान भारतीय सूचकांक बेंचमार्क इंडेक्स 0.36% की गिरावट के साथ 52,735 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 0.29% यानी 45 पॉइंट की कमजोरी के साथ 15,814 पर रहा. एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
हालांकि सुबह बाजार में तेजी देखी गई थी. दिन के समय निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों में जमकर खरीदारी की. निफ्टी के मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग आधा पर्सेंट की मजबूती दिखी. सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी PSU बैंक, मेटल और फार्मा में लगभग 1% का उछाल रहा. हालांकि बाजार पर निफ्टी IT और मीडिया में बिकवाली का दबाव बना है।
दिन के समय बाजार को ONGC, NTPC, डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स में मजबूती का सपोर्ट मिला. जबकि HDFC लाइफ, टाइटन, TCS, SBI, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और कोल इंडिया में बिकवाली का दबाव बना रहा. शुरुआत में घरेलू बाजारों पर अमेरिकी बाजारों के मजबूत रुझानों का असर रहा. हालांकि, एशियाई बाजार आज कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे. घरेलू बाजार को सरकारी बैंकों, फार्मा और मेटल शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है. निफ्टी के IT और मीडिया सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी है.
सुबह बाजार में दिखी थी तेजी
सोमवार को घरेलू बाजार के दोनों अहम शेयर इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल पर खुले थे. निफ्टी 55 अंक ऊपर 15,915 जबकि सेंसेक्स 100 पॉइंट ऊपर 53,126 पर खुला था. सारी बढ़त दोनों इंडेक्स ने शुरुआती घंटे में ही खो दी, लेकिन छोटे और मझोले शेयरों के इंडेक्स में जमकर खरीदारी हुई. निफ्टी मिड कैप में 0.53% और स्मॉल कैप में 0.37% की मजबूती रही.